बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–
राकेश यादव ::–
थाना क्षेत्र के रानी गांव कोल्ड स्टोरेज के समीप आज शनिवार अहले सुबह गिट्टी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने फूस घर पर पलट जाने से घर में सोई एक महिला की मौत हो गई। वही तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गया।
घायल का इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रानी तीन पंचायत निवासी गिरधारी पासवान प्रत्येक दिन की तरह सड़क के किनारे बने फूस के घर में अपने परिजनों के साथ सोया हुआ था। शनिवार की सुबह तेघड़ा से बछवाड़ा की तरफ गिट्टी से लदी ट्रक अनियंत्रित होकर फूस के घर पर पलट गया। जिस कारण अपने परिजन के साथ घर में सोये गिरधारी पासवान, उसकी 65 वर्षीय मां हृदगिया देवी, पत्नी काजो देवी, पुत्री गूंजा कुमारी ट्रक पलटने से फूस के घर में दबकर बुरी तरह से घायल हो गयी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलो को ईलाज के लिए ले जाया गया। जहां गिरधारी पासवान की मां ह्रदगिया देवी की मौत ईलाज के दौरान हो गयी।
मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मृतक के शव को एनएच 28 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। ग्रामीण तीखन पासवान, रामजी पासवान, नरेश पासवान, प्रेम पासवान, भजन पासवान,छोटे पासवान, दीपांकर पासवान, अरविन्द पासवान, कैलाश पासवान, सुरेश पासवान आदि ग्रामीणों का कहना था कि वर्षो से गंगा कटाव पीड़ित रानी गांव में एन एच 28 के किनारे बसे हुए है।सड़क के किनारे रहने के कारण लगातार हादसे का शिकार हो रहे है। लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था की कुछ दिन पूर्व भी इसी तरह की घटना होने के बाद प्रशासन के द्वारा आपदा से दी जाने वाली सहायता और सड़क के किनारे बसे लोगो के पुनर्वास की व्यवस्था एक माह के अन्दर कर देने की बात कही गयी थी, लेकिन आज तक ना ही आपदा द्वारा दिए जाने वाली राशि का भुगतान किया गया न ही पुनर्वास की कोई व्यवस्था की गई।
ग्रामीणों का कहना था की जब तक प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के द्वारा मुआवजे समेत पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की जायगी सड़क जाम खत्म नहीं करेगें। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, एसआई अरविन्द कुमार सिंह, बीडीओ डॉ विमल कुमार, सीओ सूरजकांत, इन्स्पेक्टर संजय कुमार झा समेत पंचायत के मुखिया अमरजीत राय, समेत अन्य बुद्धिजीवियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपने बात पर अड़े थे। करीब छः घंटे के बाद बीडीओ के दुवारा मुआवजा और सीओ के द्वारा पुनर्वास की व्यवस्था जल्द करवाने की मांग के आश्वासन के बाद जाम ख़त्म किया गया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। वही ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने के बाद ट्रक का चालक और खलासी फरार हो गया।