न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जम्मु- कश्मीर मे 15 से 19 नवम्बर 2025 तक 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) ताइक्वांडो (बालिका अंडर-19) प्रतियोगिता-2025-26 का आयोजित किया जायेगा।

इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय के अंडर-19 बालिका आयु वर्ग से 05 एवं अन्य जिले की 05 खिलाडी बिहार राज्य खेल विभाग का प्रतिनिधित्व करेगी । सभी भाग ले रहे खिलाड़ियों व दल प्रबंधक के रवानगी के पूर्व संध्या मे पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, कंकड़बाग मे खेल विभाग के उपनिदेशक आनंदी कुमार ने खिलाडियों उत्साहवर्धन किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब खेल मे भी रोजगार की अपार संभावनाऐ है।खेल के माध्यम से भी खिलाडी अपना कैरियर बना सकते हैं । उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग ले रहे खिलाडियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाडी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर जिला व राज्य का नाम गौरवान्वित करें । सभी चयनित खिलाड़ियों को विभाग कि ओर से ट्रैक-सूट, टीशर्ट आदि दिया गया ।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि टीम कोच एवं प्रभारी के रुप मे मणिकांत, ईशा सिन्हा शामिल है । खिलाड़ी के रुप मे छवि कुमारी (बेगूसराय),मोनिका कुमारी (बेगूसराय), राजनंदनी (बेगूसराय), तन्नु कुमारी (बेगूसराय), लालसा कुमारी (बेगूसराय), कोमल कुमारी (जमुई), निशा कुमारी (मुज़फ़्फ़रपुर), सुहानी कुमारी (मुज़फ़्फ़रपुर), दिव्या कुमारी (गोपालगंज), कृषिका राज (शेखपुरा) भाग लेगी ।

जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद,खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार, संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती ,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,श्याम कुमार राज,जय शंकर चौधरी,महेंद्र कुमार,पवन कुमार आदि खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाडियों एवं कोच को शुभकामनाएँ दिये ।

