Wed. Dec 24th, 2025

राज्य स्तरीय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता में मुंगेर प्रमंडल का शानदार प्रदर्शन, तीनो आयुवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची मुंगेर की टीम

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका खेल प्रतियोगिता में मुंगेर प्रमंडल का शानदार प्रदर्शन।। तीनो आयुवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची मुंगेर की टीम।
पटना, सारण, कोशी, तिरहुत भी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंची।

बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार, पटना तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडल) विद्यालय कबड्डी बालिका अंडर 14,17 तथा 19 खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन तीनो कोर्ट पर अलग अलग उम्र वर्ग के मैच खेले गए। जिसमे मुंगेर, तिरहुत, पटना, सारण, कोशी तथा दरभंगा प्रमंडल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
अंडर 14 गर्ल्स के लीग मैच में आज मुंगेर ने भागलपुर को 39 के मुकाबले 7 अंक से,पटना ने सारण को 31 के मुकाबले 14 अंक से,कोशी ने पूर्णियां को 34 के मुकाबले 16 अंक से तथा दरभंगा ने भागलपुर को 32 के मुकाबले 22 अंक से हराया।
लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर,तिरहुत,पटना तथा दरभंगा की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
अंडर 17 के लीग मैच में मुंगेर ने भागलपुर को 41 के मुकाबले 10 अंक से सारण ने पटना को 35 के मुकाबले 31 अंक से कोशी ने पूर्णिया को 35 के मुकाबले 3 अंक से भागलपुर ने दरभंगा को 28 के मुकाबले 23 अंक से जबकि तिरहुत ने सारण को 24 के मुकाबले 18 अंक से हराया।
लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर, सारण, तिरहुत तथा कोसी प्रमंडल की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
आज खेले गए अंडर 19 के लीग मैच में मुंगेर ने पूर्णिया को 42 के मुकाबले 6 अंक से सारण ने पटना को 35 के मुकाबले 28 अंक से तिरहुत ने मगध को 27 के मुकाबले 15 अंक से पटना ने भागलपुर को 26 के मुकाबले 14 अंक से जबकि सारण ने मगध को 29 के मुकाबले 16 अंक से हराया।


लीग मैचों में बेहतर अंक के आधार पर मुंगेर,पटना, सारण तथा कोशी प्रमंडल की टीम ने अंडर 19 के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी ने श्री श्याम कुमार सहनी ने कहा की युवाओं के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है आज देश की युवा पीढ़ी मीडिया सोशल मीडिया की लत से दिगभ्रमित हो रही है खेल मानसिक शारीरिक मजबूती के साथ कैरियर निर्माण का सबसे बड़ा साधन बन गया है उन्होंने युवाओं को किसी भी खेल को अपनाने की आह्वान किया।। श्री सहनी ने बताया कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेल विभाग बिहार सरकार के द्वारा निरंतर जिले को आयोजन प्राप्त हो रहे हैं बेगूसराय जिला हर आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु कृत संकल्पित है।


इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता के तीसरे दिन सभी लीग मैच पूर्ण कर लिए गए हैं कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे साथ ही विजेता और विजेता टीम के बीच ट्रॉफी और मेडल का वितरण भी किया जाएगा।
कल सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी रेफरी राणा रणजीत सिंह, श्याम नंदन सिंह उर्फ पन्नालाल, प्रो कबड्डी के रेफरी सुभाष कुमार,अरुण कुमार, जयशंकर चौधरी, स्टेट पैनल के रेफरी मोनिका कुमारी, पवन कुमार,सहित सेलेक्टर अंकिता कुमारी,नव्या कुमारी ने बेहतर कार्य किया।
वही आजोजन को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज,ब्रजेश कुमार, संदीप कुमार, मणिकांत,शशिकांत कुमार,चिरंजीव ठाकुर,रौशन राय,सोनू झा,अमरेश अंशु,शालिनी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,बबिता कुमारी,पिंकी कुमारी,पल्लवी कुमारी, सहित अन्य शिक्षक/शिक्षिका का सहयोग प्राप्त हुआ।

कल खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले इस प्रकार होंगे:-
अंडर 14
मुंगेर बनाम तिरहुत
पटना बनाम दरभंगा
अंडर 17
मुंगेर बनाम सारण
तिरहुत बनाम कोशी
अंडर 19
मुंगेर बनाम पटना
सारण बनाम कोशी

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed