Wed. Dec 24th, 2025

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के आयुष बनर्जी राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक जीतकर बेगूसराय का मान बढ़ाया है। 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स (एसजीएफआई) ताइक्वांडो (बालक अंडर-14) प्रतियोगिता-2025-26 का आयोजन नागालैंड के चुमौकेडिमा मे दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया गया ।
दल प्रबंधक सह प्रशिक्षक मो. फुरकान के नेतृत्व मे बेगूसराय के ताइक्वांडो खिलाडियों ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण पदक एवं कांस्य पदक जीतकर बिहार राज्य को स्वर्णिम उपलब्धि दिलवाई है ।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के खिलाडियों ने बिहार राज्य खेल विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए अखाना, गमहरिया बेगूसराय का निवासी, मघुमिता बनर्जी-प्रणव बनर्जी का पुत्र आयुष बनर्जी ने अंडर- 38 किलोग्राम किलो ग्राम भार मे चंडीगढ, गुजरात, विदया भारती, नवोदय विधालय, मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ।

आयुष बनर्जी लगातार कडी मेहनत कर रहे थे, इससे पूर्ब भी आयुष ने सीबीएसई के जोनल लेवल प्रतियेगिता मे स्वर्ण पदक जीता है । आयुष जिले के माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव मे कक्षा सातवीं का छात्र है । वही दूसरी ओर शोकहारा, वार्ड -19, बरौनी का निवासी, गीता देवी-विनोद महत्तो का पुत्र आयुष कुमार ने अंडर- 27 किलोग्राम भार मे जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, हरियाणा के खिलाड़ियों को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया । आयुष कुमार वर्तमान मे मध्य विधालय, शोकहारा बरौनी के कक्षा सातवीं का छात्र है।


इनकी इस स्वर्णिम उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी, बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अजय कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार , संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, डीएवी एनटीपीसी कहलगॉव के वरीय खेल शिक्षक रंजीत कुमार,

जिला कोच मणिकांत,बरौनी कोच मो. फुरकान,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन, कोच पवन कुमार,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर सिंह ,वायु सेना के प्रमोद कुमार राजा,राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार,धीरज कुमार,सौरव कुमार , चौधरी जिशान,अभिभावकगण आदि खेल प्रेमियों ने खिलाडियों को पदक जीतने पर बधाई दी है ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed