मंसूरचक (बेगूसराय) ::–
मिन्टू झा ::–
बेगूसराय की उर्वरा मिट्टी ने कई ऐसी शख्सियतों को जन्म दिया जिन्होंने देश-दुनिया में न सिर्फ ज़िले को बल्कि सूबे बिहार को भी गौरवान्वित करने का काम किया।
ज़िले के ऐसे व्यक्तित्वों में बेगूसराय के पहले राज्यसभा सांसद स्व.रुद्रनारायण झा जी का नाम अग्रगण्य है। ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के हवासपुर स्थित मानकी संगीत कला केंद्र के सभागार में स्व.रुद्रनारायण झा जी के पुण्यस्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने के क्रम में कही।
कश्यप ने कहा कि स्व. झा बछवाड़ा और बेगूसराय को देशस्तर तक प्रतिष्ठित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े।
सभा की अध्यक्षता केंद्र के निदेशक सह मध्य विद्यालय, हवासपुर पश्चिम के शिक्षक अजय अनन्त ने एवम संचालन सिने अभिनेता रंजीत गुप्त ने किया।
अजय अनंत ने स्व. रुद्रनारायण झा जी के पुण्यस्मृति दिवस को प्रति वर्ष समारोहपूर्वक मनाने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी याद में अलग अलग क्षेत्रों में अपनी विशिष्ट पहचान कायम करने वाली शख्सियतों को उक्त अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफिर, शिक्षाविद बासुकी नाथ सिंह, उच्च विद्यालय बनवारीपुर के पूर्व प्रधान रामसेवक महतों को सामाजिक विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान पर “गौरवपुरुष स्व.रुद्रनारायण झा समाजसेवा सम्मान” से सम्मानित भी किया गया।
वक्ताओं ने एकस्वर से पूर्व सांसद स्व.रुद्रनारायण झा को तत्कालीन समय में समतामूलक समाज के स्थापना में उनके योगदान को मील का पत्थर बताया व उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
मौके पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार चौधरी, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के जिला संयोजक राकेश कुमार महंथ, पंकज पराशर, अरविंद पासवान आदि थे।