Mon. Oct 20th, 2025

वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में किया गया आयोजन

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने तथा पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी एवं सहभागी निविदा प्रक्रिया को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बरौनी रिफाइनरी के सामग्री एवं संविदा (M&C) विभाग द्वारा, MSME DFO, पटना के सहयोग से, सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 की पूर्ववर्ती गतिविधियों के अंतर्गत “वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम सह शिकायत निवारण मंच” का आयोजन दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को रिफाइनरी के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विक्रेताओं को निविदा एवं संविदा/क्रय दस्तावेजों में हुए नवीनतम परिवर्तनों से अवगत कराना था, जिनका प्रभाव लागत, अनुपालन तथा निष्पादन पर पड़ता है।

कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश ने संतोष व्यक्त किया कि रिफाइनरी ने वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए निर्धारित एमएसई, एससी/एसटी एवं महिला उद्यमी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। उन्होंने विक्रेताओं को इंडियन ऑयल के समान रूप से महत्वपूर्ण व्यवसायिक साझेदार एवं रिफाइनरी परिवार का अभिन्न अंग बताया, जिन्होंने संचालन, परियोजना क्रियान्वयन एवं अनुरक्षण कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) श्री संजय रायजादा ने निविदा प्रक्रिया की सटीक समझ की आवश्यकता पर बल देते हुए विक्रेताओं को प्रतिस्पर्धी बोली, श्रेणी बोली, पीपी-एलसी नीति, नवीन कर अद्यतन, एमएसई के लिए छूट, एवं जेम (GeM) पोर्टल आदि पर अद्यतन जानकारी दी।मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण) श्री हंसराज गणवीर ने निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता, दक्षता और एमएसई सहभागिता के बढ़े हुए अवसरों को रेखांकित किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक एवं कार्यालय प्रमुख, MSME DFO, पटना श्री आर. के. चौधरी ने देश की समग्र आर्थिक प्रगति के लिए वस्तु एवं सेवा क्षेत्र में एमएसएमई विक्रेताओं की अधिकतम भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सामग्री एवं संविदा विभाग, फायर एवं सेफ्टी विभाग तथा MSME DFO, पटना के विशेषज्ञ संकाय सदस्यों द्वारा उपयोगी सत्र आयोजित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए 100 से अधिक सूक्ष्म एवं लघु उद्यम (MSE) विक्रेताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उनकी सक्रिय भागीदारी ने इंडियन ऑयल, बरौनी रिफाइनरी और उसके वेंडर पार्टनर्स के बीच विश्वास और साझेदारी की बढ़ती भावना को दर्शाया।

इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी देश की औद्योगिक एवं आर्थिक प्रगति में योगदान देने हेतु ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय उद्यमिता, आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास को सतत प्रोत्साहित करती है।
यह जानकारी मीनाक्षी ठाकुर वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं, कॉर्पोरेट संचार एवं हिन्दी) ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed