Mon. Oct 20th, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव का नामांकन 10 तारीख से 11 से 3:00 बजे के बीच, नामांकन का आखिरी दिन 17 अक्टूबर को

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले में जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधान सभा 2025 की तैयारियां जारी है। जिले के सभी सात विधानसभा सीटों के लिए 10 अक्टूबर से नामांकर प्रारंभ होंगे, इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन की तैयारी की जा रही है।

सभी निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नामांकन 11.00 बजे पूर्वाह्न से 03.00 बजे अपराह्न तक ली जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ बैठक कर नामांकन की तैयारी की समीक्षा की गई।

उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन को लेकर विडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ताकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से हो।

इसके साथ ही उन्होंने नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 1200 मतदाताओं पर मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिले में कुल 2537 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जिला प्रशासन द्वारा सभी बूथों का भौतिक सत्यापन और बुनियादी सुविधाओं उपलब्ध कराई जा रही है।

85 वर्ष से अधिक मतदाताओं एवं पीडब्लूडी मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं वोलेटियर्स की विशेष व्यवस्था उपलब्ध की जा रही है। अगर ऐसे मतदाता मतदान केन्द्र जाने में असमर्थ है तो वे बीएलओ के माध्यम से प्रपत्र 12डी भरकर निर्वाची पदाधिकारी को दे सकते है, उनका मतदान घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से कराया जायेगा। इसके साथ ही इस बार मतदान केन्द्र पर निर्वाचकों की सुविधा को देखते हुए मोबाईल फोन जमा करने की भी व्यवस्था की जा रही है।

बेगूसराय जिले के सातों विधान सभा में कुल 21,29,452 निर्वाचक हैं, जिनमें 11,30,640 पुरुष, 9,98,773 महिलाएं और 39 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

इसके साथ ही जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया रहा है।

जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जन-जागरूकता चलाने का निर्देश दिया है, ताकि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत (VTR) को बढ़ाया जा सकें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed