वीरपुर ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के मुजफ्फरा महादेव मंठ परिसर मे आयोजित दो दिवसीय बेगूसराय जिला का संतमत-सत्संग का 35 वाँ वार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को संपन्न हुई।
उक्त अधिवेशन मे भागलपुर से आये स्वामी चतुरानंनद महाराज, स्वामी वेदानंनद महाराज एवं स्वामी योगानंनद महाराज के द्वारा भक्तो के बीच प्रवचन दिया गया।
अधिवेशन के दूसरे दिन एवं अंतिम दिन महिलाओ की अपार भीड़ देखी गयी। पुरे दो दिन मुजफ्फरा समेत आसपास के इलाके मे भक्ति मय का माहौल बना रहा।
आयोजन समिति के साधक राम चरित्र पंडित ने बताया कि करीब हजारो श्रध्दालुओ ने वार्षिक अधिवेशन मे शिरकत की।
उन्होंने बताया कि अधिवेशन मे पहुँचने वाले सभी श्रध्दालुओ के लिए भोजन, जल समेत कई अन्य आवश्यक सुविधा मुहैया की गयी।
मौके पर डीह पर पंचायत के उप मुखिया राजकुमार पंडित, समाजसेवी बबलू कुमार चन्द्रवंशी समेत कई ग्रामीण व श्रद्धालु उपस्थित थे।