Mon. Oct 20th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के सिमरिया गंगा तट पर एक महीना तक चलने वाला राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया है। जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया।

आपको बता दे कि यहां पर एक महीने तक गंगा के तट पर कुटीर बनाकर लोग गंगा सेवन करते हैं। भजन कीर्तन करते हैं। इतना ही नहीं यहां पर लोगों का आगमन एक सप्ताह पहले से शुरू हो जाता है। बेगूसराय जिले के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग यहां आकर गंगा सेवन करते हैं। इतना ही नहीं नेपाल, भूटान से भी लोग आकर यहां पर गंगा सेवन करते हैं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं साधु -संत उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि सिमरिया सिर्फ बेगूसराय ही नहीं देश का धरोहर है एवं आदिकाल से ही सिमरिया धाम का अपना पौराणिक धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व रहा है।

जिला प्रशासन 7 अक्टूबर से 17 नवंबर तक आयोजित कल्पवास मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं एवं साधु-संतों की सेवा के लिए तैयार और तत्पर है, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति विभिन्न क्षेत्रों में की गई है।

विशेष अवसरों पर आयोजित प्रथम परिक्रमा, द्वितीय परिक्रमा एवं तृतीय परिक्रमा के साथ-साथ दीपावली, नहाय खाय, खरना, प्रथम अर्घ्य, द्वितीय अर्घ्य तथा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भीड़ प्रबंधन एवं समुचित विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed