Mon. Oct 20th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

खेल विभाग बिहार सरकार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वाधान में बेगूसराय जिले में राज्यस्तरीय मशाल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का भव्य आगाज़ आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 से गांधी स्टेडियम बेगूसराय में हुआ.
यह 6 अक्टूबर 2025 तक गांधी स्टेडियम बेगूसराय में चलेगा.


जिसमें पूरे राज्य से 38 जिले की अंडर 16 बालक वर्ग की टीम शिरकत कर रही हैं.
राज्यस्तरीय मशाल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार और खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने संयुक्त रूप से किया.
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मशाल खेलकूद प्रतियोगिता बिहार सरकार की दूरदर्शी सोच है.जिसका भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा.

गांव और सुदूर देहात के बच्चे भी इस मंच को पाकर खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं विद्यालय ,प्रखंड, जिला और राज्य से चयनित होकर ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करेंगे ऐसी हमें आशा है. उन्होंने खेल विभाग बेगूसराय को शानदार मेज़बानी के लिए धन्यवाद भी दिया.

पूरे बिहार से आए खिलाड़ियों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए जिला खेल अधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि राष्ट कवि दिनकर की धरती पर सभी का स्वागत है. आप सभी अनुशासित और खेल भावना से खेल खेलें और पूरे बिहार से एक ऐसी टीम तैयार हो जो ओलंपिक में देश को मेडल दिलाए. उन्होंने कहा कि खेलेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार. बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है. लगातार बेगूसराय को इस तरह की मेजबानी मिलने के लिए उन्होंने खेल विभाग बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण को धन्यवाद भी दिया.
लीग मैच में


बेगूसराय और कैमूर के बीच पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें बेगूसराय जीता .
दूसरा मैच भागलपुर और मुंगेर के बीच खेला गया जिसमें भागलपुर जीता.
तीसरा मैच समस्तीपुर और अररिया के बीच खेला गया जिसमें समस्तीपुर जीता.
चौथा मैच पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया जिसमें पटना जीता.
पांचवां मैच भोजपुर और पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमें भोजपुर जीता.
छठा मैच गोपालगंज और सिवान के बीच खेला गया जिसमें गोपालगंज जीता.
सातवां मैच मधुबनी और किशनगंज के बीच खेला गया जिसमें मधुबनी जीता.
आठवां मैच मधेपुरा और सीतामढ़ी के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा जीता .
नवमां मैच दरभंगा और कटिहार के बीच खेला गया.जिसमें कटिहार जीता.
दशमा मैच गयाजी और बक्सर के बीच खेला गया जिसमें बक्सर जीता.

प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला में
बेगूसराय ने गोपालगंज को, नालंदा ने जमुई को, वैशाली ने समस्तीपुर को , पटना ने औरंगाबाद को ,शिवहर ने शेखपुरा को , भोजपुर ने बक्सर को , मधेपुरा ने खगड़िया को और भागलपुर ने बांका को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट पद्धति के अनुसार खेले गए.
मंच संचालन शिक्षक रणधीर कुमार और गौरव कुमार पाठक ने किया.

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, चिरंजीवी ठाकुर,राकेश कुमार, शुभम, मणिकांत, रामबाबू कुमार, मनीष कुमार, ब्रज भूषण आदि उपस्थित रहें.

जिला प्रशासन बेगूसराय की ओर से खिलाड़ियों और अधिकारियों आदि के लिए आवासन ,खानपान सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की गई है.

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed