न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज सोमवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के आवास पूर्ण कर चुके लाभुकों के बीच गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत प्रतिकात्मक चाभी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता श्री अजय यादव, निदेशक DRDA बेगूसराय श्री विवेक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेगूसराय, वीरपुर सहित अन्य आवास कर्मी एवं लाभुक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूर्णिया जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के लाभुकों को गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत आवास का सांकेतिक चाभी वितरण किया गया, जिसके तहत आज सभी जिलों में गृह प्रवेश चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता द्वारा बताया गया कि पिछले एक माह में 2024-25 एवं 2025-26 में लक्ष्य के विरुद्ध 1958 लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के तरह जिला स्तर पर 70 लाभुकों को सांकेतिक रूप से चाभी प्रदान की गई।