बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
बेगूसराय जिले में मेडिकल कचरा के माध्यम से प्रदूषण फैलाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर 17 क्लीनिकों को बंद करने का निर्देश दिया है। इस पत्र के माध्यम से कहा गया है कि 10 मई तक ऐसे सभी क्लीनिक अपने आप बंद कर ले, नहीं तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन क्लीनिकों को नोटिस दिया गया है। अगर वह 10 तारीख तक नहीं बंद करते हैं तो मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मदद से उस क्लीनिकों को बंद कराया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने 17 क्लीनिकों को बंद करने का नोटिस दिया है इसमें
1. डॉ बीके रॉय अशोकनगर पोखरिया,
2. आर बी एस हॉस्पिटल कस्बा,
3. एसएस मेटरनिटी हॉस्पिटल आईएमए हॉल के सामने प्रमिला चौक बेगूसराय,
4. डॉ धीरज कुमार सिटी डेंटल हॉस्पिटल,
5. डॉ मोहन मंजूर नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल एवं इंप्लांट सेंटर डाक बंगला रोड बेगूसराय,
6. शबनम हॉस्पिटल देवना चौक,
7. डॉ एके चौधरी पीपल नर्सिंग होम,
8. डॉ कृष्ण कुमार चाइल्ड केयर हॉस्पिटल नियर काली स्थान चौक,
9. डॉ रामप्रवेश प्रसाद डेंटल एवं मैक्सल ऑफिशियल हॉस्पिटल एवं लोटस आई हॉस्पिटल सेंट्रल बैंक काली स्थान चौक,
10. डॉक्टर मीनू माया एवं डॉक्टर मोहम्मद तलवीर आलम गायत्री हॉस्पिटल एनएच 31 बलिया,
11. डॉ अमोद कुमार बच्चा हॉस्पिटल बलिया बाजार, 12. आनंद नर्सिंग होम स्टेशन रोड बलिया,
13. डॉ राजीव कुमार राय व सीमा राय माईरा नर्सिंग होम एनएच 31बेगूसराय,
14. डॉ दिनेश प्रसाद सिंह साइटोपैथो लैब काली स्थान चौक,
15. डॉक्टर एसएन सिंह डॉक्टर लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर बेगूसराय,
16. पंकज डायग्नोस्टिक पर्मिला चौक,
17. बेगूसराय पैथो सेंटर स्टेशन रोड बेगूसराय शामिल है।
10 मई 2019 तक हर हाल में इनकी क्लीनिकों के संचालकों को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पटना को प्रदूषण से संबंधित प्रमाण पत्र सौपना है। ऐसा नहीं करने पर आज 10 मई से इन क्लीनिकों को संचालित नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की मदद से बंद कराया जाएगा।