न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शानदार समापन गांधी स्टेडियम बेगूसराय में हुआ.
यह प्रतियोगिता 27 अगस्त से 30 अगस्त तक चला.
प्रतियोगिता के चौथे और आखरी दिन साइक्लिंग और फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
साइक्लिंग प्रतियोगिता का स्टार्टिंग प्वाइंट पान गाछी ढाला (मटिहानी) तो फिनिशिंग प्वाइंट पसपुरा ढाला (बेगूसराय) बनाया गया था. यह प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से शुरू हो गई थी.
*साइक्लिंग अंडर 14 बालिका वर्ग में.
नेहा कुमारी प्रथम
तन्नू कुमारी द्वितीय और
सुनैना कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.
*साइक्लिंग अंडर 16 बालिका वर्ग में.
अंजली कुमारी प्रथम
सुप्रिया कुमारी द्वितीय और
प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.
*साइक्लिंग अंडर 14 बालक में
छोटू कुमार (वीरपुर) प्रथम
श्रवण कुमार (मटिहानी) द्वितीय और
गोलू गगन (डंडारी) तृतीय स्थान पर रहें.
सुबह 9 बजे से गांधी स्टेडियम बेगूसराय में फुटबॉल अंडर 14 और अंडर 16 बालक वर्ग का मैच खेला गया.
*बेगूसराय बना फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग का चैंपियन*
फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला काफ़ी कड़ा मुकाबला रहा. एक एक गोल के लिए आपस में जूझती दिखी दोनों ही टीम. पहले हॉफ तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर पाई.
दूसरे हॉफ में बेगूसराय ने 1 गोल कर बलिया को 1-0 से हरा दिया.
इससे पहले फुटबॉल अंडर 16 बालक में पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय और वीरपुर के बीच खेला गया.जिसमें बेगूसराय ने एक तरफा मुकाबले में वीरपुर को 5 –0 से हराया.
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बरौनी और बलिया के बीच खेला गया. जिसमें बलिया ने बरौनी को 3–0 हराया.
*वीरपुर बना फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में चैंपियन*
रोमांचक मुकाबले में मटिहानी को हराया.
फुटबॉल अंडर 14 बालक का फाइनल मुकाबला भी काफ़ी कड़ा मुकाबला रहा.दोनों ही टीम दोनों हॉफ में गोल का खाता नहीं खोल पाई.
मैच का परिणाम अतिरिक्त समय से निकला. वीरपुर की टीम ने आखरी मिनट में एक गोल कर मटिहानी को 1-0 हराया.
इससे पहले फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल मुकाबला मटिहानी और बरौनी के बीच खेला गया. जिसमें दोनों ही टीम 2–2 के बराबर पर रही. मैच का परिणाम पेनाल्टी गोल से निकाला जिसमें मटिहानी ने 1- 0 से बरौनी को हराया.
फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बेगूसराय और वीरपुर के बीच खेला गया. जिसमें वीरपुर ने बेगूसराय को 2- 1 से हराया.
प्रतियोगिता के समापन सत्र में विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर खेल अधिकारी ने सम्मानित भी किया तथा पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने सबों को धन्यवाद देते हुए कहा कहा कि चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, जिला प्रशासन बेगूसराय और खेल विभाग बेगूसराय के द्वारा किया गया. जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विभिन्न कोषांग का गठन किया गया था. विपरीत परिस्थितियों और मौसम में भी खेल विभाग बेगूसराय में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दे कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया.जिला से चयनित होने वाले ये सभी बच्चे राज्य स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में अपने जिला का नाम रौशन करें ऐसी मेरी शुभकामना है.
खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सबों ने सहयोग किया चाहे विभिन्न प्रखंडों से चयनित स्कूली बच्चे हो, शिक्षक हों या अभिभावक. जिला प्रशासन और खेल विभाग बेगूसराय के द्वारा आवासन खानपान,मेडिकल , सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी.
उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने निभाई.
फुटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में चिरंजीवी ठाकुर, सुमित, सुजीत शुभम और राकेश ने अपनी भूमिका निभाई.
इस पूरे आयोजन में शिक्षक अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार, कन्हैया भारद्वाज, राजेश रौशन,मनीष ,शशिकांत, मणिकांत ,निखर, केशव, अंशु, दीपक,चेतन, रामबाबू, पिंकी, पल्लवी, अंकिता,सीमा, लक्ष्मी, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।