Mon. Oct 20th, 2025

विश्वविद्यालय आंदोलन हेतु 26 जुलाई को, सैकड़ो एबीवीपी कार्यकर्ता, बेगूसराय से लेगे भाग

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में आयोजित की गई जिसमें 26 जुलाई को विश्वविद्यालय आंदोलन, 30 जुलाई को प्रोफेसर रामकुमार सिंह की श्रद्धांजलि सभा ,सदस्यता अभियान, इकाई गठन विषय पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में लंबे समय तक कार्य करने वाले प्राध्यापक डॉ रामकुमार सिंह हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनकी मृत्यु के उपरांत हम लोग नूतन पुरातन कार्यकर्ताओं का एक वृहद श्रद्धांजलि सभा करेंगे। जिसमें प्रांत एवं क्षेत्र स्तर के कई अधिकारी भी शामिल होंगे।

प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन की बेलगाम शैक्षणिक नीति के विरुद्ध विद्यार्थी परिषद ज्ञापन प्रदर्शन करने जा रही है। लगभग सभी परीक्षा परिणाम में व्यापक त्रुटि के अविलंब सुधार एवं डाटा सेंटर की मनमानी रोकने हेतु 26 जुलाई को मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलन होगा।

विभाग संयोजक आलोक कुमार एवं विभाग सहसंयोजक दिव्यम कुमार ने कहा कि आज जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद जिले के सभी प्रखंडों में सदस्यता एवं इकाई गठन करने हेतु योजना बनाई है आने वाले समय में हम बेगूसराय जिले के शैक्षिक परिदृश्य को बदलने हेतु बड़े आंदोलन भी करेंगे।

जिला संयोजक अनुभव आनंद एवं सहसंयोजक गोविंद कुमार ने कहा कि इस बार सदस्यता लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हम सभी छात्र-छात्राओं के बीच वर्षों से चल रहे गतिविधियों की पोस्टर प्रदर्शनी करेंगे।

मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राज दीपक गुप्ता ,नगर मंत्री अजीत कुमार, शशि कुमार, दिवेश कुमार, प्रियांशु कुमार, प्रहलाद कुमार, छोटू कुमार, राकेश, रोशन, उज्जवल ,अमित, मनीष, सूरज, अमन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed