Sat. Jul 12th, 2025

आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और सामूहिक कार्यभावना को बढ़ाता है खेल, 23वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले में 23वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ आज हुआ।  खेल ना केवल मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक क्षमता के विकास मे सहायक है बल्कि इससे सामूहिक कार्यक्षमता,और जिम्मेदारी की क्षमता का भी विकास होता है – उपरोक्त बाते बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने 23 वे जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर कही । उन्होने आगे कहा कि वर्तमान समय मे बच्चे मोबाइल पर अपना समय , अपनी ऊर्जा व्यतीत कर रहे है ऐसे समय मे ताइक्वांडो खेल उनके लिए बेहतर विकल्प है । मोबाइल गेम से आत्मविश्वास की प्राप्ति नही हो सकती । लेकिन ताइक्वांडो जैसे खेल को खेलकर ना केवल आत्मविश्वास वरण नौकरी भी प्राप्त किया जा सकता है । बरौनी रिफाइनरी , जिले के प्रतिभा को संवर्धित करने हेतु दृढ़संकल्पित है।

इससे पूर्व कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश, भास्कर हजारिका ( मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन,बरौनी रिफाइनरी ), सर्वज्ञ श्रीवास्तव ( मंडल एलपीजी, प्रमुख, बेगूसराय) , श्याम कुमार सहनी (कला संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी बेगूसराय) , रजनीश रंजन ( अध्यक्ष, जिला ताइक्वांडो संघ ) , भोगेंद्र कुमार कमल ( सचिव कल्याण केंद्र) , वागीश आनंद ( उपाध्यक्ष कल्याण केंद्र), रमेश कुमार ( सहायक महासचिव बी टी एम यू), संजीत कुमार (उपाध्यक्ष बी टी एम यू) ,नन्दु कुमार (सचिव, जिला ताइक्वांडो संघ, अनिल कुमार तॉती (संयुक्त सचिव,जिला ताइक्वांडो संघ)जिला कोच मणिकांत, मो. फुरकान (वरीय कोच, बरौनी ताइक्वांडो क्लब), गौरव कुमार (निदेशक, ए्कलव्य शिक्षण संस्थान), भूमिका चन्द्रकार (प्रबंधक, एचयूआरएल) प्रवीण कुमार (शिक्षक,स्वामी विवेकानंद), ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से आरम्भ किया । आगत अतिथियो का स्वागत कल्याण केंद्र के सचिव भोगेंद्र कुमार कमल ने किया । इस अवसर पर भास्कर हजारिका ( मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन,बरौनी रिफाइनरी ), सर्वज्ञ श्रीवास्तव ( मंडल एलपीजी, प्रमुख) ने भी सम्बोधित किया । मंच संचालन वागीश आनंद ने किया ।

जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश रंजन ने बताया कि पहले दिन सब जूनियर और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे । इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले के 25 क्लब व विद्यालय से कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी , बरौनी ताइक्वाडो क्लब,बलिया ताइक्वांडो क्लब, आइडियल ताइक्वांडो क्लब,बच्चो की पाठशाला,एसएस टाईगर,बरौनी,जीवन शक्ति, तेघडा, बीहट क्लब,बीआरडीएभी स्कूल, उडान इंटरनेशनल स्कूल,ग्रीन लैंड पब्लिश स्कूल, राम सुमरण व्यायामशाला कला केंद्र, माउंट लिट्रा स्कूल, उलाव,संत जॉर्ज स्कूल,बरौनी,हर्ल, बरौनी,ऑफ़िसर्स क्लब, बरौनी रिफाइनरी,एकलव्य शिक्षण,स्वामी विवेकानंद स्कूल,हेरिटेज स्कूल खिलाडी के लगभग 550 खिलाड़ी भाग ले रहे है ।

इस अवसर पर सुजीत कुमार ( पर्यवेक्षक,बीटीए) , तकनीकी पदाधिकारी विक्की शर्मा, अमर कुमार,कन्हैया कुमार,मुन्ना कुमार,अमरेन्द्र कुमार,हर्ष कुमार,सादिक़,सदान प्रवीण,पीएस प्रमोद राजा,विकेश कुमार,प्रशिक्षक मनोज कुमार स्वर्णकार ,श्याम कुमार राज, सौरभ कुमार,महेंद्र कुमार,श्याम किशोर,रुपेश कुमार,पवन कुमार,सोनाली कुमारी समेत काफी गणमान्य उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed