न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय के 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर बेगूसराय नगर के कार्यकर्ताओं के द्वारा चार दिवसीय प्रतिभा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जो शहर के चारो महाविद्यालय में आयोजित हो रही है।
प्रतिभा संगम के तहत आज प्रथम दिन जीडी कॉलेज परिसर में पारंपरिक परिधान एवं शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद और सरस्वती माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। निर्णायक मंडली के रूप में संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत पांडे ,इतिहास के शिक्षक डॉ प्रकाश कुमार ,जंतु विज्ञान की शिक्षिका डॉक्टर प्रियंका कुमारी ,जिला प्रमुख डॉ राजाजीत एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करने हेतु आए प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का यह चार दिवसीय आयोजन छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का उचित अवसर देगा। ऐसे कार्यक्रम के पीछे विद्यार्थी परिषद का यह दर्शन है कि जिन छात्र-छात्राओं को अपना हुनर दिखाने के लिए उचित मंच नहीं मिलता है वह विद्यार्थी परिषद के मंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत पांडे एवं जिला प्रमुख डा राजाजीत ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसे छात्र और शिक्षक दोनों मिलकर संचालित करते हैं। इस प्रकार का कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए उत्सुकता का विषय रहता है।
नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं डॉ प्रियंका कुमारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी परिषद इस कार्यक्रम का आयोजन करती है इसलिए छात्र-छात्राओं में इस कार्यक्रम के प्रति अभिरुचि जगी है कि भारत की परंपरा एवं समृद्ध विरासत की ओर हमें लौटना चाहिए।
नगर मंत्री अजीत कुमार एवं कार्यक्रम संयोजक सूरज कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो वर्ष भर रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक तरीके से छात्र-छात्राओं के लिए खड़ा रहती है। इसलिए हमें ऐसे छात्र संगठनों से छात्र-छात्राओं को जोड़ना चाहिए।
जीडी कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं के द्वारा आज शॉर्ट वीडियो एवं पारंपरिक परिधान के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की गई।
आगामी तीन दिनों में रंगोली, मेहंदी, पेंटिंग, संगीत, भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस अवसर पर नगर सह मंत्री अमन कुमार, सिद्धार्थ कुमार, उज्जवल कुमार ,रोशन कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार, नयन कुमार, सौरभ कुमार, राकेश कुमार ,अनमोल कुमार, गुलशन कुमार, नयन कुमार ,अमित कुमार ,आशीष कुमार, सचिन कुमार ,नितिन कुमार, जूही कुमारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।