वीरपुर – बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
वीरपुर प्रखंड के बड़हारा गांव मे बुधवार की दोपहर मे पिक अप गाड़ी पर लदी पुआल मे अचानक आग लग गयी।
जिसमे करीब हजारो बंडल पुआल की जलकर राख हो गयी। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही बाल्मीकि महतो पिक अप गाड़ी पर करीब हजारो बंडल पुआल बड़हारा गांव की ओर आ रहे थे कि बड़हारा ठाकुरबाड़ी के समीप पिक-अप पर लदी पुआल मे आग लग गयी। ग्रामीणो ने बताया कि उक्त पिक अप गाड़ी पर ओवर लोडेड पुआल की बोझ 440 बोल्ट की बिजली की प्रवाहित तार से स्पर्श हो गयी। जिससे पिक अप पर लदी पुआल धू -धू कर जल गयी।
अगलगी की सूचना मिलते ही इलाके में घंटो भर अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणो की सूचना पर अग्निशमन वाहन आग लगी स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया।
मुखिया रामशंकर दास, समाजसेवी नवीन कुमार, संतोष कुमार सहित करीब सैकड़ो ग्रामीणो ने आग बुझाने मे सराहनीय भूमिका अदा की।