Sat. Jul 12th, 2025

दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग के तत्वावधान गांधी स्टेडियम बेगूसराय में दो दिवसीय बेगूसराय प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत आज कबड्डी अंडर 14 बालक और बालिका, वॉलीबॉल अंडर 16 बालक, एथलेटिक्स अंडर 14,अंडर 16 बालक और बालिका 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर, लॉन्ग जंप तथा क्रिकेट बॉल थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इससे पहले आज सुबह प्रतियोगिता का उद्घाटन बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार तथा जिला खेल पदाधिकारी श्री श्याम कृष्ण कुमार सहनी ने दीप प्रज्वलित कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने कहा कि मशाल खेल प्रतियोगिता प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु आयोजित किया जाने वाला बिहार सरकार का महत्वाकांक्षी खेल प्रतियोगिता है। इससे पहले विद्यालय स्तर तथा संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है।

प्रखंड स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगे जिला स्तर और राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन राज्य सरकार उन्हे प्रशिक्षण के साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी ।आज बेगूसराय प्रखंड के खिलाड़ियों का यह संगम गांधी स्टेडियम में नए उत्साह का संचार कर रहा है इसी तरह बेगूसराय के अन्य प्रखंडों में भी प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी श्री श्याम कुमार सहनी ने कहा कि खेल तन मन को स्वस्थ रखने के साथ आगे बढ़ने का अवसर उपलब्ध कराता है । आज खेलों में खिलाड़ियों को कैरियर के साथ शोहरत, सम्मान और जॉब भी है मिल रहा है उन्होंने खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर खेल के पश्चात खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुश्री दिप्ती सुमन कुमारी ने कहा की आज जिन खेलों का आयोजन हुआ है उन खिलाड़ियों को मेडल सर्टिफिकेट और टीम को ट्रॉफी प्रदान किए गए हैं । प्रखंड के चयनित खिलाड़ी आगामी जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि आज बेगूसराय प्रखंड के 31 संकुलों से कुल एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है। कल साइकलिंग, फुटबॉल और कबड्डी (बालक) की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत पौधा एवं अंग वस्त्र देकर प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शंभू कुमार, मनोज कुमार एवं संजय कुमार के द्वारा किया गया। मंच का संचालन शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार एवं प्रखंड संसाधन केंद्र के समन्वयक मुकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक राजीव कुमार, शिक्षक अवनीत कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार दीप, मणिकांत कुमार, सुधीर कुमार, कन्हैया भारद्वाज, शशिकांत कुमार, रोशन कुमार राय, राजेश कुमार, अभय शंकर आर्य,बजरंग प्रसाद,चिरंजीव ठाकुर,कृष्ण कुमार,कबड्डी कोच अंकिता कुमारी का सफल योगदान रहा।

आज आयोजित हुए खेलों में वॉलीवॉल (बालक) अंडर 16 में बीपी उच्च विद्यालय संकुल की टीम विजेता,अयोध्या उच्च विद्यालय (ज्ञान भारती) संकुल की टीम उप विजेता रही।

कबड्डी अंडर 14 (बालक) में रचियाही उच्च विद्यालय संकुल की टीम विजेता,महर्षि गौतम उच्च विद्यालय,खम्हार संकुल की टीम उप विजेता रही।

कबड्डी अंडर 14 (बालिका) में रचियाही उच्च विद्यालय संकुल की टीम विजेता, सावित्री उच्च विद्यालय संकुल की टीम उप विजेता रही।

एथलेटिक्स अंडर 14 (बालिका) वर्ग के 60 मीटर दौड़ में माध्यमिक विद्यालय लोदीडीह की अभिलाषा कुमारी प्रथम, खम्हार संकुल की सांभवी कुमारी द्वितीय तथा परना संकुल की स्वीटी कुमारी तृतीय स्थान रही।

एथलेटिक्स अंडर 14 (बालक) वर्ग के 60 मीटर दौर में कॉलेजियट संकुल के आयुष कुमार प्रथम, धबौली डीह के आयुष कुमार ने द्वितीय तथा मध्य विद्यालय हर्रक के लक्की कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स अंडर 14 (बालक) वर्ग के 600 मीटर दौर में मध्य विद्यालय भैरवार के अमन कुमार प्रथम,कॉलेजियट संकुल के आयुष कुमार द्वितीय तथा उलाव उच्च विद्यालय के अंकुश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स अंडर 16 (बालिका) वर्ग 100 मीटर दौड़ में ज्ञान भारती की निशा कुमारी प्रथम, ऊलाव की अराधना कुमारी द्वितीय तथा कैथ की मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान रही।

एथलेटिक्स अंडर 16 (बालिका) वर्ग 800 मीटर दौड़ में शाहपुर की वर्षा कुमारी प्रथम ज्ञान भारती के अनुराधा भारती द्वितीय तथा सांख की श्रुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स अंडर 16 (बालक) वर्ग 100 मीटर दौड़ में सुशीलनगर के अमित कुमार प्रथम,रजौरा के सुमित कुमार द्वितीय तथा कॉलेजिएट के आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

एथलेटिक्स अंडर 16 (बालिका) वर्ग 800 मीटर दौड़ में कॉलेजिएट के दिलखुश कुमार ने प्रथम, नीमा के सुमन कुमार द्वितीय तथा रजौरा के अजीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed