Sat. Jul 12th, 2025

रग्बी एसोसिएशन आफ बेगूसराय की वार्षिक बैठक संपन्न, विस्तार हेतु लिए गए कई निर्णय

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

रग्बी एसोसिएशन आफ बेगूसराय की वार्षिक बैठक मे संगठन के विस्तार हेतु रग्बी एसोसिएशन आफ बेगूसराय के अध्यक्ष राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित प्रधान के उपस्थिति में संयुक्त सचिव चंदन कुमार, महेश राय, मीडिया प्रभारी विजय कुमार, संगठन के संरक्षक डाॅ धीरज कुमार सोनू के आवास अर्चना विलास पर की गई।

बैठक की अध्यक्षता सीताराम मेहता ने किया। संगठन में नए सदस्य रामनंदन पासवान, दिलीप कुमार, अजय कुमार, प्रेमा कुमारी, बिंदु कुमारी, ललन कुमार ,मोहम्मद अजहर सर शारीरिक शिक्षक अमन कुमार, संदीप कुमार ,गोपाल कुमार, बबलू कुमार ,अमित कुमार आदि उपस्थित थे।

संगठन के सचिव रौशन कुमार राय ने कहा कि रग्बी खेल में बेगूसराय के खिलाड़ियों का अभी तक उम्दा प्रदर्शन रहा है। बेगूसराय के रग्बी के खिलाड़ी ऊर्जावान है। उन्होंने कहा रग्बी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव डाॅ पंकज ज्योति सर का बिहार के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है।

डी.जी रवीन्द्र संकरण सर के अथक प्रयास से हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 जो पटना (बिहार) के पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सम्मपन हुआ। जिसमें बिहार दोनों वर्गों में चैंपियन रहा। बैठक के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर धीरज कुमार सोनू के द्वारा किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed