Sat. Jul 12th, 2025

बरौनी रिफाइनरी में कोर वैल्यूज़ डे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के इंडियनऑयल की बरौनी रिफाइनरी में दिनांक 30 जून 2025 को इंडियनऑयल कोर वैल्यूज़ डे के उपलक्ष्य में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य संगठन के मूल मूल्यों नेशन फर्स्ट, केयर, इनोवेशन, पैशन एवं ट्रस्ट के महत्व को रिफाइनरी कर्मियों के व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में पुनः सुदृढ़ करना था।

कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) श्री संजय रायज़ादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) श्री हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) श्री ए०पी० सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (कोर ग्रुप) श्री राजू माशाहारी, महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

“मेडिटेशन फॉर सेल्फ एंड गुड गवर्नेस” विषय पर आधारित यह सत्र ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की वरिष्ठ प्रशिक्षिकाएं सुश्री कंचन दूआ एवं सुश्री शफाली द्वारा संचालित किया गया। इन दोनों वक्ताओं को समग्र स्वास्थ्य, आत्मकल्याण एवं मूल्य-आधारित नेतृत्व में विशेषज्ञता प्राप्त है।

इस अवसर पर बरौनी रिफाइनरी के अधिकारियों एवं वरिष्ठ प्रबंधन ने सक्रिय सहभागिता की। सत्र के दौरान वक्ताओं ने यह रेखांकित किया कि सच्चा सुशासन आत्म-प्रबंधन से प्रारंभ होता है, और ध्यान आत्म-जागरूकता एवं सामूहिक उत्तरदायित्व के बीच एक सेतु का कार्य करता है।

इंडियनऑयल के कोर वैल्यूज़ के साथ इसे जोड़ते हुए उन्होंने बताया कि कैसे प्रत्येक कर्मचारी इन मूल्यों को अपने दैनिक कार्यों और जीवनशैली में आत्मसात कर सकता है। मार्गदर्शित ध्यान अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को यह प्रेरणा दी गई कि वे इंडियनऑयल के मूल्यों को केवल संगठनात्मक सिद्धांतों के रूप में न देखकर, उन्हें अपनी व्यक्तिगत आदतों एवं आचरण में सम्मिलित करें। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा इन मूल्यों को जीवन में अपनाने एवं कोर वैल्यूज़ डे की भावना को जीवंत रखने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

यह सत्र इंडियनऑयल की प्रतिबद्धता को दोहराता है एक ऐसे सुशासन की ओर जो व्यक्तिगत कल्याण, मूल्य-आधारित नेतृत्व एवं राष्ट्रीय सेवा के सिद्धांतों पर आधारित हो। यह जानकारी मीनाक्षी ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed