न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@ छात्र नौजवान 5 को थाली पीटेंगे, 07 जुलाई को प्रधानमंत्री का पुतला दहन और 9 जुलाई को ट्रेड यूनियनों के बंदी के समर्थन में उतरेंगे सड़क पर
ऑल इंडिया यूथ फेडरेश (एआईवाईएफ) बेगूसराय जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष शबाब आलम की अध्यक्षता में कार्यानंद भवन में हुई।
बैठक को संबंधित करते हुए बछबारा के पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा बरौनी पाइपलाइन रिलायंस के हाथों बेचने की साजिश के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और उसके छात्र-नौजवान संगठन आंदोलन की रूपरेखा बना ही रहे थे इसी बीच जनप्रतिनिधियों द्वारा वादा किए गए शामहो पुल अब मटिहानी और शामहो की जगह वीरपुर करने का फैसला कर बेगूसराय की जनता के साथ भद्दा मजाक किया है। इसके खिलाफ 9 जुलाई को हम लोग सड़क पर उतरेंगे।
एआईवाईएफ के राज्याध्यक्ष शंभू देवा एवं जिला सचिव धीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान सरकार छात्र नौजवान विरोधी है इसके खिलाफ जमीनी स्तर पर संघर्ष करने की जरूरत है। बेगूसराय के जन प्रतिनिधि बेगूसराय की जनता का वोट लेकर बेगूसराय के ही जनता को विभिन्न सुविधाओं से वंचित करने की साजिश करते हैं इस पर भी बेगूसराय के छात्रों में जवानों को विचार करना चाहिए।
बैठक कुछ संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि शामहो पुल के स्थान को बदलने और बरौनी कानपुर पाइपलाइन के स्थानांतरण के विरोध में 5 जुलाई को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन संयुक्त रूप से विभिन्न गांव में थाली पिटेगा, 7 जुलाई को प्रधानमंत्री का पुतला दहन करेगा और 9 जुलाई को ट्रेड यूनियन द्वारा आहूत आम हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरेगा।
लगातार बेगूसराय में इस तरह की घटनाएं बेगूसराय की जनता को सौगात के रूप में गिरिराज सिंह दे रहे हैं इसका जवाब देने के लिए बेगूसराय का चप्पा चप्पा छात्र नौजवान तैयार है।
बैठक के बाद एआईवाईएफ बेगूसराय जिला सहसचिव रजनीश कुमार यादव एवं अतुल राय अंजान के नेतृत्व में बरौनी-कानपुर पाइपलाइन स्थानांतरण एवं शाम्हो पुल का स्थान परिवर्तन के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
इस दौरान कुंदन सिंह,निशु कुमार, रौदी कुमार निषाद,अजय तांती, ऋषिकांत पासवान, ओमप्रकाश, राहुल कुमार, अमरेंद्र कुमार,आरजू खान आदि लोग मौजूद थे।