Mon. Jul 14th, 2025

बच्चों द्वारा तैयार नाट्य प्रस्तुति “मुक्ति पर्व” का मंचन 20 जून शुक्रवार को किया जाएगा

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली और इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 14 वर्ष के बच्चे-बच्चियों के लिए आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसराय के सचिव और देश के जाने माने रंग निर्देशक डॉ. अमित रौशन के संयोजन और रंग संस्था द प्लेयर्स एक्ट, बेगूसराय के रंग गुरु राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक युवा अभिनेता व निर्देशक कुंदन कुमार के निर्देशन में खास तौर पर सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए आयोजित 30 दिवसीय बाल रंगमंच कार्यशाला 2025 का आयोजन 23 मई से 22 जून 2025 तक श्री कृष्ण महिला कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित किया गया है।

22 मई को दिनकर कला भवन में जिले भर से आए 100 से ज्यादा बच्चों में से 35 बच्चों का चयन इस कार्यशाला के लिए चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया गया। 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में बच्चे उत्साहपूर्वक विभिन्न कलाओं में नाट्य विशेषज्ञ, नाट्य निर्देशकों, एवं वरिष्ठ अभिनेताओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। नाट्य विधा एवं अभिनय में सहायक स्वर का अभ्यास, संवाद अदायगी, शब्द उच्चारण , संप्रेषण आदि विषय पर बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा।

इस कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चों को नाट्य विधा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी और प्रशिक्षण कार्यशाला निर्देशक कुंदन कुमार, कार्यशाला सह निर्देशक सारिका भारती (रा.न.वि.), वरिष्ठ रंग निर्देशक गणेश गौरव(रा.ना.वि.), हिमाचल शोध संस्थान, मंडी से प्रशिक्षित अभिनेता व निर्देशक कुमार अभिजीत, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्याम साहनी (रा.ना.वि.), युवा अभिनेता अमरेश कुमार (रा.ना.वि.), चंदन कुमार सोनू , सत्यकेति, रमण चंद्र वर्मा सहित अन्य विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें वे अभिनय, नृत्य, संगीत, भाषा, शारीरिक गति, योग, ध्यान सहित नाट्य विधा की विभिन्न बारीकियों को सीख और समझ रहे हैं।

कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर 20 जून 2025 को संध्या 7 बजे, दिनकर कला भवन, बेगुसराय में कुंदन कुमार के निर्देशन में बच्चों द्वारा तैयार नाट्य प्रस्तुति “मुक्ति पर्व ” का मंचन किया जा रहा है। इसके उपरांत बच्चों द्वारा तैयार इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के अभिमंच सभागार में करने के लिए पूरा समूह दिल्ली जा रहा है। कार्यशाला को सफल बनाने में सचिन कुमार, बिट्टू कुमार, दीपक कुमार आदि में अपना भरपूर सहयोग दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed