वीरपुर (बेगूसराय) ::–
वीरपुर खैयपुल से पश्चिम गैयडगरा बहियार, मुरादपुर बहियार, रोस्तामा बहियार में आज मंगलवार को 12 बजे भीषण आग लग गई। पछुआ हवा ने इस अगलगी की घटना को आग में घी डालने की काम को किया।
जिससे देखते ही देखते आग दो सौ से अधिक बीघा में लगे गेहूं की खुटी को अपने आगोश में कर लिया। इस आगजनी की घटना को देखते ही चारों तरफ के लोग त्राहिमाम करने लगे। आग पर काबू पाने में दो अग्निशमन सेवा की गाड़ी को लगभग 5 घंटा से अधिक समय लगा।
आग को बुझाने के लिए किसान पंप्सेट, ट्रेक्टर आदि का सहयोग लिया। विटटू कुवंर, दिना झा, उमाशंकर यादव, चानो यादव, अधिन यादव, सत्यनारायण यादव आदि किसानों के हजारों मन गेहूं के भूषा में आग लगने से बर्बाद हो गया है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्य्क्ष वरुण कुमार ने कहा आग भयावह रूप में थी। लोग मदद किए तो गांव बच गया।