Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में अर्ध निर्मित दुर्गा मंदिर के पुजारी हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध के कारण मारा गया पुजारी

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय जिले के लाखो थानान्तर्गत 13 मई को ग्राम पनसल्ला स्थित अर्धनिर्मित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक व्यक्ति शंभू सिंह की गोली मारकर हुई थी। इस हत्या मामलें का पुलिस टीम के द्वारा उद्भेदन कर दिया गया। घटना में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को 01 देशी कट्टा एवं 03 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में आपको बता दें कि 13 मई की रात में लाखो थानान्तर्गत ग्राम पनसल्ला स्थित अर्धनिर्मित छोटी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में शंभू सिंह (पुजारी) को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर की गयी हत्या के संबंध में दिए गए आवेदन पर लाखो थाना कांड सं0-91/25 दिनांक-13.05.25 धारा-103 (1) / 3 (5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था।

पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01, बेगूसराय के नेतृत्व में लाखो थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त 01. सोनू कुमार पे०-रामजतन सिंह उर्फ जाटो सिंह 02. मनीष कुमार पे०-राममूर्ति सिंह एवं 03. निलेश कुमार पे०-जवाहर यादव सभी सा०-पनसल्ला थाना-लाखो जिला-बेगूसराय को सुरदासा ढ़ाला के पास खेत में पकड़ा गया। पकड़ाए सभी व्यक्तियों से पूछताछ करने पर हत्या करने की घटना में अपनी-अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताए की सोनू कुमार की चचेरी बहन से शंभू सिंह (मृतक) का अवैध संबंध था जिसको लेकर गाँव में चौक-चौराहों पर अभद्र बाते किया जाता था। जिससे क्षुब्ध होकर योजनानुसार दिनांक-12/13.05.25 की रात्रि में उक्त तीनों अपने एक अन्य सहयोगी साथी के साथ मिलकर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सो रहे शंभू सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिए एवं सभी भाग गए तथा घटना में प्रयुक्त हथियार / कारतूस को सुरदासा ढ़ाला के निकट एक पुलिया के निचे छिपा दिए है।

तत्पश्चात पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाए अभियुक्तों की निशानदेही पर सुरदासा ढ़ाला के पुलिया के निकट पत्थर के नीचे छिपा कर रखे गए / घटना में प्रयुक्त 01 देशी पिस्तौल एवं अन्य 03 कारतूस बरामद किया गया जिसे विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाए सभी अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed