वीरपुर ::–
आज मंगलवार को वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे प्रसिद्ध कवि रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी।
इस अवसर पर मार्गदर्शन सह परामर्श क्लास नौला के बच्चो के द्वारा कवि रवींद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। साथ ही उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गयी, साथ ही उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर बच्चो के बीच कविता पाठ, निबंध प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
कविता पाठ मे विपुल कुमार ने प्रथम स्थान तथा निबंध प्रतियोगिता मे सिटटू कुमार ने प्रथम एवं ऋतु कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने की।इस मौके पर गौतम, विशाल कुमार, कोमल कुमारी, सत्यम कुमार, आदित्य कुमार, सोनू कुमार, तननू कुमारी समेत कई छात्र व छात्रा उपस्थित थे।