Fri. Jul 18th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित इंडियन ऑयल पाइप लाइन वर्कर्स यूनियन के प्रधान कार्यालय चंद्रशेखर भवन में मज़दूर दिवस हर्षोल्लास के मनाया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में यूनियन के संरक्षक मंडल सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया ।तदुपरांत यूनियन के प्रथम अध्यक्ष कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह के आदम क़द प्रतिमा पे माल्यार्पण किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप एटक राष्ट्रीय परिषद सदस्य ललन लालित्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सरकार के द्वारा लाए गए नए श्रम क़ानून का उद्देश्य यूनियन को कमजोर करना एवं मज़दूर के अधिकारों को कमतर करके पूँजीपति को मज़बूत करना है ।उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों के वेतन एवं मिलने वाली सुविधा के मद्देनज़र प्रधान नियोक्ता को जवाबदेही से मुक्त कर ठेकेदार के रहमों करम पे छोड़ दिया गया है ।न्यूनतम वेतन से भी कम वेतन जिसे फ्लोर लेवल वेतन कहा गया गया है उसे तय करने का अधिकार मालिकों को दे दिया गया है ।

न्यूनतम वेतन तय करने में माँ पिता पे होने वाले खर्च को हटा दिया गया है ।महिला की रजामंदी के अनुसार चौबीस घंटे यानी रात्रि पाली में काम करने का प्रावधान किया गया ।ये कदम बिल्कुल ही महिलाओं एवम बुजुर्गों के प्रति असंवेदमनशीलता को दर्शाता है ।इंडियन ऑयल से पाइप लाइन को अलग करने का प्रयास जोड़ों पे है ।जिससे कि इसको भविष्य में बीमार घोषित कर निजी कंपनी को सौंप दिया जाएगा ।

https://www.facebook.com/share/v/1AWEMKrUyy/

इसलिए सरकार की यूनियन,मज़दूर एवं सार्वजनिक क्षेत्र उद्योग विरोधी नीतियों के कारण हमलोग 20 मई को पूरे देश में हड़ताल करेगें ।अन्याय के ख़िलाफ़ आंदोलन खड़ा करना ही मई दिवस का मुख्य संदेश है । मई दिवस के शहीदों एवं पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के याद में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई ।

इस अवसर पे यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेसेंट मुरारी कुमार,उपमहासचिव धनंजय कुमार,उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ,सचिव दुर्गेश कुमार,अविनाश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में संगठित एवं असंगठित मज़दूर मौजूद थे ।संचालन मुरारी कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन धनंजय कुमार ने किया ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed