Wed. May 7th, 2025

आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की शानदार सफलता, 5 पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को दिलाया गौरव

न्यूज डेस्क, विजय कुमार सिंह।।

लिमा (पेरू) में 30 अप्रैल से 5 मई 2025 तक चल रही आईडब्ल्यूएफ वर्ल्ड यूथ एंड जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत के युवा भारोत्तोलकों ने देश का नाम रोशन किया है। भारत की ज्योत्स्ना साबर और हर्षवर्धन साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को गौरव दिलाया।

ज्योत्स्ना साबर ने 40 किग्रा यूथ महिला वर्ग में क्लीन एंड जर्क में रजत पदक और कुल भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं, हर्षवर्धन साहू ने 49 किग्रा यूथ पुरुष वर्ग में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार में 3 कांस्य पदक जीतकर देश को गर्वित किया।

इस प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय, बिहार के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डॉ. रजनीश भास्कर को अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ द्वारा रेफरी नियुक्त किया गया है, जो इंडियन टीम के साथ प्रतियोगिता के क्षण उपस्थित रहे।

डॉ. भास्कर ने इस सफलता के लिए भारतीय भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव, कोचों एवं विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed