Fri. Jul 18th, 2025

फसल क्षतिग्रस्त का मुआवजा और अन्य मांगो के लिए बिहार किसान सभा का समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार किसान सभा के द्वारा बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष दक्षिणी गेट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता किसान नेता रामाधार सिंह एवं मंच संचालन किसान प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा बिहार राज्य के नेता सह तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार हो या बिहार की सरकार दोनों सरकार किसानों को उनका अधिकार देने में विफल हैं।

सालों भर किसान कड़ाके की सर्दी,भीषण गर्मी व लू,मुस्लाधार बारिश,आंधी तूफान को झेल कर अन्न उपजाते हैं, लेकिन जब उन अन्नदाता किसान के अधिकार की बातें आती है। सरकार उन्हें ना ही फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा देती है और ना ही उनको उनका हक देता है। उन्हीं हक और अधिकार के सवाल पर किसान सभा ने 26 अप्रैल को बिहार भर में आंदोलन किया और आज बेगूसराय के समाहरणालय पर प्रदर्शन हो रहा है।
कार्यक्रम को किसान नेता रामाधार सिंह,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी,किसान नेता सुशील महतो,प्रताप नारायण सिंह,एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,टुनटुन दास, अनिल कुमार रमजान,प्रहला सिंह,राजेश शर्मा बबलू सिंह, ने भी संबोधित किया।


अंत में तेघरा के विधायक राम रतन सिंह और किसान नेता रामाधार सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने फसल के क्षति का मूल्यांकन कर लागत मूल्य के आधार पर मुआवजा दिया जाए, फसल क्षतिपूर्ति का मुआवजा बटायेदारों को भी दिया जाए,फसल की बीमा लागू हो, प्रखंड स्तर पर किसानों के अनाज का भंडारण हेतु गोदाम का निर्माण किया जाए,सरकारी स्तर पर सभी गांव में बंद राजकीय नलकूप को चालू किया जाए, बरौनी डेयरी द्वारा लिन सोजन में दिए जाने वाले इंसेंटिव को चालू की जाए,दुग्ध उत्पादक किसानों के दूध का दम बढ़ती महंगाई के हिसाब से सुनिश्चित किया जाए,बरौनी दुग्ध उत्पादन केंद्र में करोड़ों के हुए घोटाले का जांच किया जाए सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी से मिला।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed