Sun. Apr 27th, 2025

जिला अल्पसंख्यक पत्रकार संघ की नई समिति का गठन, अध्यक्ष नूर आलम और मोहम्मद सलीम बने सचिव। किया पहलगाम हमले की कड़ी निंदा

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय के सदर प्रखंड अंतर्गत सज्जाद नगर लारूआरा में आज जिला अल्पसंख्यक पत्रकार संघ के बैनर तले एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ एवं सम्मानित पत्रकार जनाब नूर आलम साहब ने की, जबकि संचालन का कार्य मधुर स्वर वाले हाफिज व कारी मोo नेहाल उद्दीन ईशाअती ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत बेहद रुहानी अंदाज में पवित्र कुरान पाक की तिलावत से हुई, जिससे माहौल और भी पवित्र एवं सार्थक बन गया।


तिलावत के बाद उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और पत्रकारिता के महत्व, जिम्मेदारी तथा वर्तमान समय में पत्रकारों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। सभी वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करना एक बहुत बड़ी चुनौती है और हमें अपने कलम को ईमानदारी से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक पत्रकार संघ की नई संगठन का गठन किया गया, जिसमें जिले के योग्य, मेहनती और ईमानदार पत्रकारों को महत्वपूर्ण पदों पर चयनित किया गया। जिसमें
अध्यक्ष: जनाब नूर आलम
उपाध्यक्ष: जनाब असजद अली
उपाध्यक्ष: अंजुमम वहीदी
सचिव: मोहम्मद सलीम
संयुक्त सचिव: मोहम्मद कौनेन
संयुक्त सचिव: मोहम्मद नेमतुल्लाह
संयुक्त सचिव: कोमल कुमारी
कोषाध्यक्ष: हाफिज मोहम्मद रूहुल्लाह
इन सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान तालियों की गड़गड़ाहट से सभा गूंज उठी और सभी ने आशा व्यक्त की कि नई टीम पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा उठाएगी और अल्पसंख्यक पत्रकारों की आवाज को मजबूती से बुलंद करेगी।
बैठक के दौरान हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। मासूम नागरिकों की हत्या और जांबाज सैनिकों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।
सभी पत्रकारों ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई और देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

मासूमों को श्रद्धांजलि देने हेतु एक मिनट का मौन रखा गया, जिससे वातावरण गंभीर और भावुक हो उठा।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद जनाब नूर आलम साहब ने अपने संबोधन में कहा:
“पत्रकारिता केवल समाचार देने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के निर्माण और विकास का एक मजबूत स्तंभ है। सत्यता, निष्पक्षता और निर्भयता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना ही एक सच्चे पत्रकार की पहचान है। हमें निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज और राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि जिला अल्पसंख्यक पत्रकार संघ ऐसा मंच है, जहां पत्रकारों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और पत्रकारिता के मानकों को ऊंचा उठाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।
बैठक का समापन विशेष दुआ के साथ हुआ, जिसमें देश की सुरक्षा, शांति, सौहार्द और पत्रकार समुदाय की प्रगति के लिए दुआएं मांगी गईं।
इस अवसर पर जिले के कई जाने-माने पत्रकार उपस्थित थे, जिनमें मोहम्मद खालिद खान, मोहम्मद साजिद खान, असद इकबाल, मोहम्मद इब्रार, नबी आलम, अबरार आलम, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद दिलदार, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद महफूज, मेहताब, जितेंद्र, हाफिज मोहम्मद रूहुल्लाह, साहिल अंसारी, कोमल कुमारी, ज्योति क्रांति समेत कई पत्रकार शामिल थे।
पूरा कार्यक्रम अत्यंत सौहार्दपूर्ण, उद्देश्यपूर्ण और ऐतिहासिक रहा, जिसकी गूंज लंबे समय तक महसूस की जाती रहेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed