वीरपुर ::–
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे 23 मई से शुरू होने वाले 11दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सफलता को लेकर मंगलवार को ग्रामीणो एवं बुद्धिजीवीयो की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता महायज्ञ के अध्यक्ष रामसेवक दास त्यागी महाराज ने की। इस बैठक मे सर्वसम्मति से महायज्ञ को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर संचालन समिति का गठन करने पर सहमति बनी। साथ ही महायज्ञ मे पहुँचने वाले श्रध्दालुओ की सुरक्षा व्यवस्था पर भी ग्रामीणो, बुद्धिजीवीयो तथा जनप्रतिनिधियो ने विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर तत्काल 21सदस्यीय महायज्ञ संचालन समिति गठित की गयी।
इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू पासवान, सरपंच विश्वनाथ पंडित, जदयू नेता राम सागर सिंह, प्रमोद पासवान,भाजपा नेता आशुतोष पोद्दार हीरा, संजीत पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक हर्ष नारायण सिंह, इनदू शेखर सिंह, आरयानंद सिंह, मुकेश झा,जयंत सिंह, मृत्युंजय सिंह, शशि भूषण सिंह उर्फ बच्चा बाबू , राम सेबक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।