न्यूज डेस्क, बेगूसराय , विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा मार्शल आर्ट का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता मे आईडियल ताइक्वांडो क्लब तथा बच्चों की पाठशाला के तीस ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया ।आईडियल ताइक्वांडो क्लब के मुख्य प्रशिक्षक मणिकांत ने बताया कि क्लब के भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए बेगूसराय मे स्थित गॉधी स्टेडियम मे सम्मान समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया । समारोह के मुख्य अतिथी के रुप मे जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि ताइक्वांडो मार्शल आर्ट सभी बच्चों को सीखने की आवश्यकता है ,खासकर महिला एवं बालिकाओं को निश्चित रुप से सीखने की आवश्यकता है ताकि विपरित परिस्थितियों मे ये अपनी सुरक्षा स्वंय कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम मे जो भी बच्चे ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे हैं खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों को आगे बढने मे सहयोग किया जाएगा ।
विभिन्न बेल्ट ग्रेडिंग मे
येलो बेल्ट मे स्वाति कुमारी, वैभव राज ,अभी श्री आनंद, राधा कुमारी, अमृता कुमारी, तान्या कुमारी, हरित्रिका और
ग्रीन बेल्ट मे करीना कुमारी, साक्षी कुमारी, राधा कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, नंदनीकुमारी, निहालि-का कुमारी, खुशी कुमारी, ओजस आर्य, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, अभि आनंद, आदित्य आनंद, पुष्कर अभिषेक,
ग्रीन वन बेल्ट मे स्वागत परिधि, ओम राज,
ब्लू बेल्ट मे शीतल कुमारी, स्वाति कुमारी, आयुष कुमार,
ब्लू वन बेल्ट मे कीमती कुमारी, बादल कुमार को मौजूद अतिथियों के द्वारा बेल्ट प्रमाण पत्र दिया गया ।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, खेल शिक्षक अरविंद कुमार, रामबाबू, अरुण कुमार, पंकज कुमार, रामचंद्र राय, सीनियर ताइक्वांडो खिलाड़ी सोनाली कुमारी, खुशी कुमारी, कुमकुम कुमारी, तनु कुमारी, पायल कुमारी के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को आगुंतक अतिथियों के द्वारा बेल्ट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ ।
इनके अलावा विजेता खिलाडियो को जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन,जिला सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार,संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष बागीश आनंद ,प्रशिक्षक मो. फुरकान, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सौरव कुमार आदि ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनॉए एवं बधाई दिये ।