बेगूसराय ::–
सी.बी.एस.ई दसवीं की परीक्षाफल प्रकाशित होते ही सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, काली नगर बेगूसराय में बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
बच्चे और अभिभावकों की भीड़ स्कूल परिसर में लग गई। 96% अंक के साथ प्रणव राज लड़को में विद्यालय टॉपर हुआ और 95% अंक के साथ सिमरन कुमारी लड़कियों में विद्यालय टॉपर रही।
विद्यालय में लगभग 20 बच्चे 93% से ऊपर मार्क्स प्राप्त किए। जिसमें नंदनी को 94.6%, निखिल, विशाल को 94%, दीपक कुमार को 94%, स्वाति कुमारी को 93.8%, ओंकार राय को 93.2%, शिविका कश्यप को 93.2%, प्राची आर्यन को 92.8%, सोनाली कुमारी को 92.6% तथा ऋषि राज चक्रवर्ती 92% अंक प्राप्त हुए।

विद्यालय से परीक्षा में भाग ले रहे 277 बच्चों में सभी विद्यार्थी सफल रहें और विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा।
विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार ने सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।