न्यूज डेस्क बेगूसराय विजय कुमार सिंह
बरौनी रिफाइनरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें महिलाओं के योगदान और उत्साह की सराहना की गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. नवजोत सिमी, आईपीएस, कमांडेंट बीएसएपी-8, बीएसएपी-19, बेगूसराय द्वारा योग ध्यान केंद्र के सामने वृक्षारोपण से किया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, बरौनी रिफाइनरी श्री सत्य प्रकाश, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) श्री संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) श्री जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस. के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) श्री ए पी सिंह सहित महाप्रबंधकगण, सी ई सी आईओओए श्री पियूष राय, कार्यकारी अध्यक्ष बीटीएमयू श्री रजनीश रंजन, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, डब्ल्यूआईपीएस समन्वयक, बरौनी रिफाइनरी एवं सीआईएसएफ-बरौनी इकाई की महिला कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थीं।
मुख्य अतिथि आईपीएस, डॉ. नवजोत सिमी ने अपने संबोधन में बच्चों की परवरिश में लिंग समानता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बचपन से ही लड़के और लड़कियों के बीच समानता की भावना विकसित करना आवश्यक है, जिससे समाज में लैंगिक भेदभाव को समाप्त किया जा सके। इसके अलावा, डॉ. सिमी ने महिलाओं को चुनौतियों का सामना करने और नए अवसरों को स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे अपनी क्षमताओं का पूर्ण उपयोग कर सकें और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें।
अपने सम्बोधन में श्री सत्य प्रकाश जी ने रिफाइनरी में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर गर्व व्यक्त किया और हाल ही में महिला कर्मचारीयों का फैक्ट्री परिसर में दो शिफ्ट (सुबह और शाम) में कार्य करने के लिए मिली अनुमति को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया जो कि न केवल एक पहल है, बल्कि एक गेम चेंजर भी है, जो महिला इंजीनियरों के लिए नए दरवाजे खोलता है। उन्होंने सीआईएसएफ की महिला कर्मचारियों
के समर्पण की सराहना कि और सभी को “Accelerate के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर बालिका सुधार गृह, बेगूसराय को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दान की गई। साथ ही, “आईओसीएल, बरौनी रिफाइनरी जेंडर बाधाओं को तोड़ते हुए, सपनों को पंख देते हुए” विषय पर एक विशेष ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी की गई, जिसमें कार्यस्थल पर लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और समावेशी पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करने में बरौनी रिफाइनरी की भूमिका को दर्शाया गया। इस अवसर पर बेगुसराय स्थित टायक्वोंडो मे नेशनल स्तर पर उपलब्धि पाने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
दिनभर के कार्यक्रम में महिला ठेकाश्रमिकों को बरौनी रिफाइनरी की महिला चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता पर व्याख्यान दिया गया तथा उन्हें स्वच्छता किट और जलपान प्रदान किया गया। इसके बाद सभी आईओसीएल एवं सीआईएसएफ़ महिला कर्मचारियों के लिए “अपनी वित्तीय प्रबंधन स्वयं कैसे करें” विषय पर एक सत्र भी आयोजित किया गया।
कायर्क्रम में मीनाक्षी ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं) का विशेष योगदान रहा।