Wed. Apr 16th, 2025

बरौनी रिफाइनरी, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस एक सामूहिक जिम्मेदारी, सतत जागरूकता, निरंतर सुधार और समर्पित कार्यबल के माध्यम से संभव

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में 4 मार्च 2025 को 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, अधिकारियों और अनुबंध कर्मियों ने सुरक्षा को अपनी कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग बनाने के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) श्री संजय रायजादा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाए) श्री जी.आर. के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री एस. के. सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं एवं एचएसई) श्री हंसराज गणवीर सहित महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और अनुबंध कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन अग्नि एवं सुरक्षा विभाग, बरौनी रिफाइनरी में किया गया, जहां सुरक्षा शपथ ली गई और सुरक्षा ध्वज को श्री सत्य प्रकाश द्वारा फहराया गया ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) श्री एच. एन. पाठक ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी। अध्यक्ष महोदय का राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर संदेश श्री जी.आर. के. मूर्ति द्वारा पढ़ा गया, जबकि निदेशक (रिफाइनरीज) का संदेश श्री एस.के. सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्री संजय रायजादा ने भी संबोधित किया और रिफाइनरी में कार्य के दौरान महत्वपूर्ण सुरक्षा तत्वों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 का विशेष सुरक्षा बुलेटिन जारी किया गया, जिसमें सुरक्षा जागरूकता को बढ़ाने और सुरक्षित कार्यस्थल

सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए। अपने संबोधन में उन्होंने बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसमें नियर-मिस रिपोर्टिंग, संरचित सुरक्षा दौरे, महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पोर्टेबल कैमरों का उपयोग, ‘सुरक्षा रथ’ के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदर्शन, आपातकालीन अभ्यास, सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग प्रथाएं और प्रक्रिया सुरक्षा प्रबंधन (PSM) का कार्यान्वयन शामिल हैं।

उन्होंने सभी उपस्थितजनों को सुरक्षा को केवल एक नियम या अनुपालन के रूप में नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और कहा, “इस राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर, हम सभी यह संकल्प लें कि सुरक्षा केवल एक दिन का संकल्प न रहे, बल्कि हर दिन हमारी कार्यसंस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बने। सुरक्षा केवल एक नियम नहीं, बल्कि जीने का एक तरीका होना चाहिए।”

बरौनी रिफाइनरी, सुरक्षा, नवाचार और संचालन उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2025 का आयोजन यह संदेश देता है कि सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सतत जागरूकता, निरंतर सुधार और समर्पित कार्यबल के माध्यम से रिफाइनरी एक अधिक सुरक्षित और संरक्षित कार्यस्थल की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

यह जानकारी मीनाक्षी ठाकुर, वरिष्ठ प्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार और कर्मचारी सेवाएं ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed