न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले के बलिया थानान्तर्गत गांव कसबा में शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई। दरिंदगी की घिनौनी घटना से क्षेत्र के लोग शर्मसार हो गए।
आज दिन में बलिया थाना को एक सूचना मिली कि कसबा गाँव में एक बच्ची के साथ यौन अपराध की घटना घटित हुई है। प्राप्त सूचना पर अविलंब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया एवं बलिया थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल बलिया थाना के द्वारा सूचनानुसार ग्राम कसबा स्थित स्थल के पास पहुँचकर मामलें की जाँच/पड़ताल की गयी।
आसपास जुटे स्थानीय लोगों एवं उपस्थित परिजनों से पूछताछ करने पर बताया गया की एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 06 वर्ष है जो आंगनबाड़ी से लौट रही थी कि रास्ते में एक युवक के द्वारा बहला-फुसलाकर उसे चाय दुकान के अंदर ले गया था तथा उसके साथ यौन अपराध की घटना करने की बात बतायी जा रही है।
तत्पश्चात् पुलिस टीम के द्वारा पीड़ित बच्ची को ईलाज एवं मेडिकल जाँच कराने हेतू महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ सदर अस्पताल, बेगूसराय भेजा गया है तथा घटना स्थल की जाँच F.S.L टीम से करायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वंय स्थल पर पहुँचकर जाँच करते हुए एवं निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व में बलिया थाने के पुलिस टीम के द्वारा सभी पहलूओं पर छानबीन करते हुए आरोपी 01 युवक को हिरासत में लिया गया है। विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।