वीरपुर ::–
बभनगामा में शनिवार को एक विवाहिता व उसकी दो बच्चियों को किरासन तेल छिड़क कर जलाने का प्रयास किये जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये सास को गिरफ्तार कर लिया।
विदित है की बभनगामा निवासी शैलेश महतों कि पत्नी पूजा देवी के बयान पर उसके पति, सास समेत 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
जिसमें कहा गया है कि शादी के बाद से दहेज को लेकर बराबर मेरे ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे। शनिवार की संध्या पति ने किरासन तेल छिड़क कर आग लगा दिया। जिसमें 5 वर्षीया बेटी मुनिका कुमारी व ढा़ई वर्षीया बेटी शिवानी कुमारी बुरी तरह झुलस गई।
जिससे मेरी छोटी बच्ची ने दम तोड़ दिया जिसके शव को आरोपियों ने ठिकाने लगा दिया।
थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता के सास शिवकुमारी देवी को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया है।