Wed. Apr 16th, 2025

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

जिला पदाधिकारी बेगूसराय, श्री तुषार सिंगला द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत बेगूसराय जिला के नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र में कूल 30 योजनाओं जिसमें कुल लागत 202935119(बीस करोड़ उनतीस लाख पैंतिस हजार एक सौ उन्नसी) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसके तहत बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में कुल 20 योजनाओं पर 129348276 (बारह करोड़ तेरानवें लाख अड़तालिस हजार दो सौ छियतर) रूपये, नगर परिशद बीहट क्षेत्र में कुल 6 योजनाओं पर 33680343 (तीन करोड़ छत्तीस लाख अस्सी हजार तीन सौ तेंतालिस रूपये) नगर परिशद बखरी में 2 योजनाओं पर 19957384 ( एक करोड़ नियानवें लाख संतावन हजार तीन सौ चौड़ासी रूपये), नगर परिशद तेघड़ा में 1 योजना पर 9998550(नियानवें लाख अनठानवें हजार पांच सौ पचास रूपये) एवं नगर परिशद, बरौनी में 1 योजना पर 9950566(नियानवें लाख पचास हजार पांच सौ छियासठ हजार) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।

इसमें से बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 में रतनपुर बिलट नगर, वार्ड नंबर 40 में महंथ कॉलेज के गेट से अशोक कुमार राय के गेट तक, वार्ड नंबर 39 में विष्णुपुर चौक से लेकर नेपाली ठाकुर के घर तक सड़क एवं नाला मरम्मति सहित कुल 30 योजनाएं शामिल है।
नगर परिषद बीहट के वार्ड नंबर 02 में मालती पोखर का सौदर्यीकरण एवं वार्ड नंबर 12 हाजीपुर पोखर का सौंदर्यीकरण शामिल हैं।
नगर परिषद बखरी के वार्ड नंबर 26 एवं 16 स्थित पोखर का जीर्णोद्धार एवं सीढ़ी का निर्माण शामिल हैं ।
नगर परिषद तेघड़ा में वार्ड नंबर 06 स्थित पोखर का जीर्णोद्धार एवं सीढ़ी निर्माण , नगर परिषद बरौनी के मिरचैया चौक से मछरहट््टा तक नाला निर्माण आदि योजनाएं शामिल है।

मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत बेगूसराय जिला के नगर निगम एवं नगर परिशद क्षेत्र में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई सभी योजनाओं के सभी कार्य को ई-टेंडर के माध्यम से कराने हेतु परियोजना निदेशक, बुडको बेगूसराय को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निदेशित किया गया है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed