न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले की एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें सोशल मीडिया पर चलायी जा रही खबर के अनुसार बलिया नगर परिषद के उपरटोला में सभी हिन्दुओं के घर से धार्मिक झंडा उतरवाया गया है। इस संदर्भ में पुलिस के द्वारा जाँच करने पर मामला गलत पाया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज दिनांक-14.02.25 को सोशल मीडिया पर एक खबर चलायी जा रहा है की बलिया नगर परिषद के उपरटोला में सभी हिन्दुओं के घर से धार्मिक झंडा को उतरवा दिया गया है।
प्राप्त खबर की सूचना की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया से करायी गयी। जिसमें जाँच / सत्यापन उपरांत पाया गया की कल दिनांक-13.02.25 को दिन में शब-ए-बरात पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी बलिया के निर्देश पर अंचलाधिकारी बलिया के द्वारा बलिया थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ बलिया नगर परिषद उपर टोला में सड़क किनारे लगे सरकारी संपति (बिजली का खंभा / सोलर स्ट्रीट लाईट / रस्सी एवं तार) इत्यादि पर लगे झंडा / बैनर को हटाया गया है। परन्तु किसी भी व्यक्ति के मकान / मंदिर पर लगे धार्मिक झंडा को नही हटाया गया है। उक्त चलायी जा रही खबर पूर्णतः गलत पायी गयी है। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
किसी भी न्यूज चैनलों एवं व्यक्तियों के द्वारा किसी भी व्यक्ति के धर्म या समुदाय के धर्मिक भावनाओं को आहत करने/भड़काने से संबंधित कोई भी गलत अफवाह को सोशल मीडिया/न्यूज चैनलों या अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर चलाया / प्रसारित किया जाता है तो उसके विरूद्ध विधिसम्मत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नं0-9264429701