Wed. Apr 16th, 2025

न्यूज़ टुडे, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

नगर थानान्तर्गत नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के 10 अभियुक्तों को पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

घटना के संबंध में बताया गया है कि नगर थाना को 13 तारीख़ को दिन में एक सूचना मिली कि हेमरा स्थित एक रूम में एक व्यक्ति नीलेश कुमार को पकड़ कर रखे हुए है, जिसे नौकरी दिलाने के नाम पर जबरदस्ती पैसे की मांग की जा रही है।

प्राप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 बेगूसराय के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस टीम के द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी जाँच करते हुए सूचना अनुसार हेमरा स्थित स्थल के पास पहुँचकर घेराबंदी करते हुए एक रूम में छापेमारी किया गया। जिसमें 01 पीड़ित व्यक्ति नीलेश कुमार पे०-राजेन्द्र प्रसाद सा०-कुरहरा जिला-प्रयागराज (उ०प्र०) को मुक्त कराते हुए उनके निशानदेही पर 09 संदिग्ध व्यक्तियों (01) संदीप कुमार (02) अनुप कुमार (03) राकेश कुमार (04) प्रमोद कुमार (05) रविरंजन कुमार (06) मन्नु कुमार (07) हरेन्द्र कुमार (08) पंकज कुमार एवं (09) सुरज कुमार को पकड़ा गया। विधिवत तलाशी में 08 मोबाईल बरामद किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुछताछ करने पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने में अपनी-अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। पुनः पुलिस टीम के द्वारा आसूचना संकलन करते हुए संगठित गिरोह के मुख्य संचालक चंदन कुमार को भी नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया एवं तलाशी में इनके पास से भी 01 मोबाईल बरामद किया गया। बरामद सभी मोबाईल को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये सभी 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पताः-

(01) संदीप कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे०-मदनलाल सा०-खटारी थाना-नोखा जिला-रोहतास।

(02) अनुप कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे०-फुलेन्द्र चौधरी सा०-दिनारा (सुन्दरवन) थाना-दिनारा जिला-रोहतास।

(03) राकेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पे०-स्व० कमलेश प्रसाद सा०-तेलाड़ी थाना-चेनारी जिला-रोहतास।

(04) प्रमोद कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पे०-राजकुमार राम सा०-करहगर थाना-करहगर जिला- रोहतास।

(05) रविरंजन कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पे०-स्व० शंकरा सा०-विशम्भपुर थाना-नटवार जिला- रोहतास।

(06) मन्नु कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे०-रामप्रवेश बैठा सा०-बड़की अकोढ़ी थाना-करहगर जिला-रोहतास।

(07) हरेन्द्र कुमार उम्र करीब 26 वर्ष पे०-प्रकाश भारती सा०-नगमा थाना-इमामगंज जिला-गया।

(08) पंकज कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पे० दशरथ राम सा०-महैयचा थाना-हथुवा जिला-गोपालगंज।

(09) सुरज कुमार उम्र करीब 21 वर्ष पे0-लालमणि गौतम सा०-घोरसर थाना कोतवाली जिला-मिर्जापुर उ०प्र० ।

(10) चन्दन कुमार उम्र करीब 29 वर्ष पे०-कमल किशोर महतो सा०-मालीपुर थाना-गढ़पुरा जिला-बेगूसराय।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed