Wed. Apr 16th, 2025

न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में जनवरी 2024 में बेगूसराय जिला ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके तहत नीति आयोग द्वारा बेगूसराय जिला को 3 करोड़ की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। उपरोक्त राशि का उपयोग स्वास्थ्य एवं पोशण के क्षेत्र में किया जायेगा, जिसके तहत योजनाओं का सृजन हेतु कार्य योजना का प्रस्ताव तयार किया जा रहा है एवं नीति आयोग से स्वीकृति हेतु अग्रतर कार्रवाही की जा रही है ।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा लगातार आकांक्षी जिला के सभी सूचकांक से संबंधित समीक्षा की गई है जिसके फलस्वरूप बेगूसराय जिला को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे अच्छी प्रगति के मद्देनजर देश में अच्छी रैंकिंग मिली है ।

आकांक्षी जिला के 6 सूचकांक यथा प्रसव पूर्व देखभाल(एएनसी), अनुपूरक पोषण, इम्युनाइजेश, सॉइल हेल्थ कार्ड, बिजली सुविधा युक्त विद्यालय, पाठपुस्तक उपलब्ध कराने वाले विद्यालय तथा आकांक्षी प्रखंड के 6 सूचकांक यथा प्रसव पूर्व देखभाल ( एएनसी), अनुपूरक पोषण, सॉइल हेल्थ कार्ड, उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, स्वयं सहायता समूह है। जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला एवं प्रखंड को राशि प्रदान की जाती है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सभी सूचनांक से संबंधित विभाग का बेगूसराय जिला अंतर्गत निरंतर बेहतर कार्य किया जाता है।

भारत सरकार द्वारा 14 फरवरी 2025 को सभी पुरस्कृत जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जाएगी। इस चर्चा में जिले की सफलता और भविष्य की योजनाओं पर विचार किया जाएगा। बेगूसराय द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रस्तावित योजनाओं की कार्य योजना बनाई जा रही है ताकी नीति आयोग से स्वीकृति उपरांत उपरोक्त राशि जिला प्राप्त हो सके जिससे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेगूसराय जिला अंतर्गत और बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed