Wed. Apr 16th, 2025

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफाइनरी में राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह 2025 का शुभारंभ 12 फरवरी 2025 को उत्साह और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता के साथ किया गया। यह आयोजन हर वर्ष 12 से 18 फरवरी के बीच राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) के तत्वावधान में आयोजित किया जाता है, जिसका उ‌द्देश्य उत्पादकता, नवाचार और दक्षता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष का विषय “विचारों से प्रभाव तकः प्रतिस्पर्धी स्टार्टअप्स के लिए बौ‌द्धिक संपदा की सुरक्षा” रखी गया है, जो नवाचार-संचालित विकास में बौ‌द्धिक संपदा के महत्व को दर्शाती है।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री सत्य प्रकाश ने उ‌द्घाटन किया। कार्यक्रम में श्री संजय रायजादा, कार्यकारी निदेशक (परियोजना एवं कोर ग्रुप) सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारियों के प्रतिनिधि, CISF कर्मी, कार्यकारी अधिकारी एवं बरौनी रिफाइनरी के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में श्री सत्य प्रकाश ने उत्पादकता शपथ दिलाई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने नवाचार और संचालन में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता दोहराया। इसके बाद, श्री संजय रायजादा ने निदेशक (रिफाइनरीज) का संदेश पढ़ा, जिसमें कर्मचारियों से अपनी दैनिक कार्यशैली में उत्पादकता और दक्षता को अपनाने का आह्वान किया गया।

पूरे सप्ताह चलने वाले विभिन्न गतिविधियों के कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई और सभी कर्मचारियों से पूरे उत्साह के साथ भाग लेने का आग्रह किया गया। इस दौरान, उत्पादकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जागरूकता और प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

बरौनी रिफाइनरी निरंतर सुधार और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध है, जो इंडियनऑयल के परिचालन दक्षता और सतत विकास के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

यह जानकारी मीनाक्षी ठाकुर वरिष्ठ प्रबंधक (कॉपरिट संचार और कर्मचारी सेवाएं) ने दी।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed