न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
38वीं नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए बेगूसराय बालिका कुश्ती खिलाड़ी बिहार टीम के साथ उत्तराखंड रवाना आज हो गई। इस अवसर पर जिला कुश्ती संघ के सचिव सह एनआईओएस कोच श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय की दो बालिका कुश्ती खिलाड़ी का चयन 38वीं नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए किया गया। जो कि बिहार टीम के साथ उत्तराखंड रवाना हुई। बिहार टीम में ग्रीको रोमन स्टाइल मे 6 , फ्री स्टाइल बालक मे 3 एवं बालिका फ्री स्टाइल 3 भाग ले रही है।
सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि बेगूसराय से पहली बार दो बालिका कुश्ती खिलाड़ी का चयन 38 में नेशनल खेल प्रतियोगिता के लिए हुई बेगूसराय जिस मे बेगूसराय से बिनोदपुर निवासी मुकेश कुमार की पुत्री जुगनू भारद्वाज 57 किलो फ्री स्टाइल में एवं भगवानपुर जोकिया निवासी प्रभंजन राय की पुत्री जूही कुमारी 62 किलोग्राम में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेगी और 38 में नेशनल खेल जो की रोशनाबाद हरिद्वार उत्तराखंड की प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाएंगे।
बिहार टीम के साथ टीम मैनेजर के रूप में श्री विनय कुमार सिंह एवं कोच के रूप में आशुतोष सिंह एवं श्री भोरिक सिंह यादव साथ मे फिजियोथैरेपी अविनाश कुमार है। इस उपलब्धि पर जिला कुश्ती संघ एवं खेल प्रेमियों में काफी हर्ष है।
कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारी ने अग्रिम जीत की बधाई दी एवं बिहार टीम की शुभकामनाएं दी इसमें जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुरेश प्रसाद राय ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर रंजन चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ विक्रांत, सचिव कुंदन कुमार ठाकुर ,मणिकांत ,राहुल कुमार दीपक कुमार दीप,संदीप कुमार, बसंत शर्मा विजय पोद्दार , कन्हैया झा अमरदीप कुमार कुंदन कुमार सुजीत कुमार सुशील कुमार राम पुनीत कुमार राजकुमार चंदन कुमार इत्यादि सदस्यों ने अग्रिम जीत की बधाई दी।
बिहार टीम इस प्रकार है फ्री स्टाइल बालिका अनू गुप्ता, जुगनू भारद्वाज, जूही कुमारी, पंचरत्न कुमारी , फ्री स्टाइल बालक सुमन कुमया यादव ,मुलायम खरमार्, दीपक कुमार, ग्रीको रोमन स्टाइल में इंद्रजीत कुमार ,सनी रॉय, ओम प्रकाश कुमार, अस्मित कुमार सिंह शुभम कुमार, चंदन पांडेय। टीम मैनेजर श्री विनय कुमार सिंह कोच आशुतोष सिंह एवं भंवरी सिंह यादव फिजियोथैरेपी अविनाश।
सचिव श्री कुंड कुमार ठाकुर ने बताया कि इससे पूर्व भी खेलो इंडिया यूथ गेम एवं नेशनल खेल में बेगूसराय की कुश्ती खिलाड़ी सभागीता कर चुकी है काफी खुशी है और विश्वास है कि बेगूसराय की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना जिला का झंडा ऊंचा करेंगे एवं बिहार के बिहार टीम के सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की कामना करती है।