भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
आपदा अंतर्गत दुर्घटना के बाद परिजनों को मिलने बाली अनुग्रह अनुदान राशि नही मिलने से मृतक के आश्रित दर-दर भटकने को मजबुर हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर प्रखंड के रसलपुर पंचायत के राजो महतों, ललन महतों, मेहदौली पंचायत के उत्तम पासवान इन तीनों की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
मृतक राजो महतों की पत्नी उषा देवी ने बताई की मेरे पति की मौत 18 दिसम्बर 2017 को, वही ललन महतों की पत्नी रेखा देवी ने बताई की मेरे पति की मौत 2 मई 2018 को एवं उत्तम पासवान की पत्नी रागनी देवी ने बताई की मेरे पति का मौत 18 जून 2018 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी। लेकिन तीनों आश्रितों को अब तक अनुग्रह राशि नहीं मिली है। इन लोगों का कहना है कि हमलोगों ने सीओ भगवानपुर को अनुग्रह अनुदान के लिए आवेदन सहित आवश्यक कागज उपलब्ध करा दिया है।
वही सीओ ने प्रेषित पत्र को अनुमण्डल अधिकारी को भेज दिया है, फिर अनुमंडलधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा विभाग को भेज दिया। अपर समाहर्ता ने तीनों लाभुकों को आपदा की राशि देने का अनुसंशा कर दिया था। लेकिन फाइलें कहां है इसका पता नहीं चल रहा था।
तब इसकी जानकारी लेने जदयू के पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील कुमार राय अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन विभाग कार्यालय पहुँचे तो पता चला कि आपदा प्रबंधन सम्बंधित फाइल सहायक पंकज कुमार के गोदरेज में बन्द है।
पंकज कुमार कार्यालय से गायब हैं और मोबाइल भी बंद किए हुए है जिससे लाभुक को दर दर की ठोकर खाना पर रहा है। मजबूर होकर सुनील कुमार राय ने डीएम से लापरवाह सहायक पंकज कुमार पर करवाई करते हुए आश्रितों को आपदा की राशि उपलब्ध कराने की मांग की हैं।