न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज शहिद कॉमरेड सुखदेव सिंह की 44 वी शहादत दिवस सहजानंद सभागार, सर्वोदय नगर, बेगूसराय में मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि सुखदेव सिंह ने आजीवन संघर्ष करते हुए गरीबों मजदूरों को जगाने हेतु अपना शहादत दिए। मेरे पूज्य पिताजी के नाते मैं उनको सादर नमन करता हूं और उनके विचार पर चलने का प्रण लेता हूं। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने उद्घाटन करते हुए कहा कि सुखदेव बाबू गरीबों के लिए लगातार संघर्ष करते रहते थे।
मोहम्मद् अब्दुलाह, जे पी सेनानी के महासचिव ने कहा कि सुखदेव बाबू आरंभ से ही वामपंथी थे। ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।
चंद्रशेखर चौराशिया ने कहा कि सुखदेव बाबू बिहार में भूमिहीनों को , गरीबों को और वंचितों को जमीन दिलाने का काम किया, बेगूसराय में उनका इतना प्रभाव था कि लोग एक ही इशारे पर उनके पास आकर उनके बताए कार्य को करने लगते ।
पुष्कर प्रसाद ने कहा कि सुखदेव सिंह के एक हाथ में क्रांति का मशाल तो दूसरे हाथ में कलम विद्यमान था। वह मैट्रिक से बीएससी तक हमेशा प्रथम आते रहे। वे दलितों, गरीबों के हक के लिए लड़ते हुए शहीद हो गए।
अभिषेक कुमार पाठक ने कहा कि सुखदेव बाबू मेरे मित्र तुल्य थे। वे गरीबों के मसीहा थे ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन।
इस अवसर पर इस अवसर पर डॉक्टर ललिता कुमारी, राजेंद्र महतो (जिला अद्यक्ष जे पी सेनानी)मुहम्मद जुल्फिकार अली (जदयू नेता) ,आलोक कुमार (इंजीनियर) ,सतेंद्र सिंह,सुनीता देवी( महिला सेल सजीव जेपी सेनानी सह जिला सजीव) सुधीर कुमार,सुभाष कुमार, विकाश कुमार, अमन कुमार,ज्ञानेंद्र सिंह,मुहम्मद रियाज,लक्ष्मण ताँती,पावन शर्मा (रोटी बैंक सहयोग समिति),अनेकों ने शहीद सुखदेव सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।