न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेल कुंभ में कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रामदीरी ने बरौनी को 46-41 से एवं बालिका वर्ग में बरौनी की टीम ने सिमरिया को 51-27 से हराया।
खेल कुंभ का आयोजन बरौनी नगर के आरकेसी उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन चिकित्सा कुमारी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया तथा पुरस्कार प्रदान कर्ता के रूप में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार जी की उपस्थित में हुई। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेल कुंभ की संकल्पना आज सभी जगह धरातल पर दिख रही है। विद्यार्थी परिषद किसी भी कार्यक्रम को जब अपने हाथों में लेती है तो इस समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने हेतु कार्य करती है। इसी का उदाहरण है कि बेगूसराय जिले के प्रत्येक नगर में खेल कुंभ का आयोजन हो रहा है। ऐसे आयोजन के माध्यम से युवाओं में खेल के माध्यम से राष्ट्र भाव का विकास होता है।
प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा लिया गया यह अभियान आज जन-जन का अभियान बन गया । बिहार सरकार भी इस योजना से प्रेरित होकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए मशाल योजना लेकर आई है। इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से आने वाले समय में ओलंपिक एवं राष्ट्रमंडल जैसे खेलों में भारत को अधिकतम पदक दिलाने की शुरुआत की गई है।
प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य आलोक कुमार ने कहा कि आज के समय में केवल शिक्षा के माध्यम से सशक्त युवा एवं विकसित भारत का निर्माण नहीं हो सकता है। इसके लिए हमें खेल का सहारा लेना पड़ेगा।
बरौनी इकाई के द्वारा आज के इस आयोजन के माध्यम से इस क्षेत्र के सैकड़ो खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए इस आयोजन को सफल बनाया है।
इस अवसर पर बजरंग दल के रौशन जी, अविनाश जी, जितेन्द्र जी, ध्रुव जी, अमन, जीतेस,मोनू सत्यजीत जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास कुमार झा , बाबु साहेब मिश्रा, बरौनी के नगर मंत्री प्रियांशु कुमार ,कृष्ण कुमार, शशि कुमार ,आलोक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।