न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
38वीं नेशनल गेम्स मे ताइक्वांडो खेल का आयोजन मिलम हॉल, आईजीआईसीएस गौलापार हल्द्वानी, उत्तराखण्ड मे 05 से 08 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने जानकीरी दी की उक्त नेशनल गेम्स प्रतियेगिता मे क्यूरोगी प्रतिस्पर्धा मे बरौनी, शोकहारा निवासी , मंजु देवी-पंकज कुमार रॉय की पुत्री ऊर्जा ओभर 73 किलोग्राम भार मे बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी । जबकि बिहार टीम कोच के रुप मे बेगूसराय के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरव कुमार होंगे ।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना (बीएसएसए) की ओर से ऊर्जा के बेहतरीन प्रशिक्षण हेतु एक महीने का प्रशिक्षण दिल्ली के एकेडमी मे प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी रूप से सशक्त बनाया गया है ।
रवानगी के पूर्व ऊर्जा के उत्कृष्ट प्रदर्शन व हौसला अफजाई हेतु रिफाइनरी टाउनशिप स्थित कल्याण केन्द्र मे देर संध्या शुभकामना समारोह का आयोजन मे खिलाड़ी ऊर्जा, बरौनी ताइक्वांडो क्लब के कोच मो. फुरकान व नेशनल गेम्स टीम के कोच के रुप मे सौरव कुमार को विशेष रुप से बेगूसराय जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से सम्मानित किया गया।
समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे जिला ताइक्वांडो संघ के जिलाध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि ऊर्जा जिले की बेहतरीन ताइक्वांडो खिलाड़ी है , पूरे जिले को ऊर्जा से काफी उम्मीद है कि बिहार के लिए पदक लाऐगी । साथ ही उन्होने कहा कि खिलाड़ी अगर मेडल लाते हैं तो बिहार सरकार के ‘मेडल लाओ नौकरी पाओ’ के तर्ज़ पर सीधी नियुक्ति बिहार सरकार के विभाग मे पदाधिकारी की नौकरी का अवसर प्रदान करती है । कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल ने कहा कि जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी काफी ऊर्जावान है , निश्चित रुप से ऊर्जा जिले का नाम रौशन करेगी । मौके पर मौजूद कल्याण केन्द्र के उपाध्यक्ष वागीश आनंद,बीटीएमयू के पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार,बरौनी ताइक्वांडो क्लब के कोच मो. फुरकान संयुक्त सचिव अनिल कुमार ताँती,जिला कोच मणिकांत,प्रशिक्षक श्याम कुमार राज,धीरज कुमार आदि ने खिलाड़ी को शुभकामनाएँ दिये ।
ऊर्जा के अलावे पटना की ईशा सिन्हा, शेखपुरा के आशीष कुमार तथा ग्रुप फूमसे मे अविनाश कुमार ,विकास कुमार, नितीश कुमार भारती (कटिहार) 38वीं नेशनल गेम्स मे ताइक्वांडो खेल मे भाग लेंगे ।
इनके अलावा बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,बरौनी क्लब के अध्यक्ष संजय सिंह,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया,ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष कुमार,शैलेश कुमार,ग्रीन वैली स्कूल के प्रिंसिपल राजा कुमार,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,नीरज कुमार,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर ,एनटीपीसी डीएवी, कहलगॉव के वरीय खेल शिक्षक रंजीत कुमार, चौधरी जिशान समेत जिले से खेल प्रेमियों ने चयनित सभी खिलाडियो को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनॉए दी है ।