Sat. Jul 19th, 2025

टैंकर और स्कॉर्पियो की टक्कर में लाखो निवासी की मौत :: गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

बेगूसराय ::–

एनएच 31 अब हादसों का सड़क हो गया है। आए दिन नेशनल हाईवे 31 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। हाईबे को बनाने की रफ्तार काफी धीमी होने के कारण सड़क संकीर्ण और खराब होते जा रहा है। बीती रात भी सड़क दुर्घटना में एक आदमी की मौत हो गई।

घटना लाखो ओपी क्षेत्र की लाखो गांव की है। उक्त गांव निवासी स्वर्गीय महादेव सिंह के पुत्र 48 वर्षीय बृजभूषण सिंह उर्फ पप्पू सिंह की मौत टैंकर और स्कॉर्पियो गाड़ी के बीच सीधी टक्कर में बलिया के पास रविवार की देर रात्रि में हो गयी।
इस हादसे में स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पप्पू सिंह अपने पैतृक घर लाखो से बेटी और दामाद को अपने स्कॉर्पियो गाड़ी से दार्जिलिंग छोड़ने के लिए बीते दिन गए थे। वहां से उनकी बेटी और दामाद दोनो गंगटोक घूमने के लिए गए। बेटी और दामाद को स्कॉर्पियो गाड़ी से छोड़कर अपने ड्राइवर के साथ वापसी में रविवार की रात्रि में बलिया के पास टैंकर गाड़ी और स्कॉर्पियो के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसके कारण पप्पु सिंह की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थाना की पुलिस अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। स्कॉर्पियो गाड़ी में फसे हुए पप्पु सिंह के शब को लोहे को काटने वाली मशीन से काटकर बाहर निकाला और उनके शव को बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

पप्पू सिंह अपने तीन भाई में सबसे बड़े थे। जबकि दो भाई छोटा है। इनको एक पुत्र और एक पुत्री है। वे अपनी पुत्री की शादी वीडीओ लड़का के साथ किए थे। उनका दामाद वर्तमान में दलसिंहसराय प्रखंड के वीडीओ हैं।
उनका पुत्र बाहर रहकर पढ़ाई करता है।

इस घटना की जानकारी लाखो गांव में जंगल में आग लगने की तरह फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी समेत उनके पूरे परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे लाखो गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed