Fri. Jul 18th, 2025

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिला दवा विक्रेता संघ के द्वारा अखिल भारतीय दवा विक्रेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे0 ऐस0 शिंदे साहब का 75वां जन्म दिवस 29 जनवरी 2025 को डायमंड ईयर के रूप में मनाया जाएगा।

बेगूसराय जिला में आज शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत बेगूसराय जिला के सभी दवा व्यवसायी बंधुओ को सचिव श्याम नंदन शर्मा ने प्रेरित कर रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आग्रह किया। रक्तदान शिविर का आयोजन संघ भवन में किया गया। जहां दर्जनों सदस्यों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

जिसमें मनोज सिंघानिया, यशवंत कुमार, सुबोध कुमार बौआ जी, शुभकान्त झा, अमित कुमार, चंदू कुमार आदि सदस्यों ने रक्तदान किया एवं मानवता के लिए अपना योगदान दिया।

इस शिविर में रोटरी ब्लडबैंक द्वारा रक्तदान को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया गया। जिसमें वरिष्ठ सदस्य जवाहर सिंह, बिनय कुमार, सुनील कुमार, निरंजन जी, जयदेव मेहता ने सहयोग कर अपना योगदान दिया। बेगूसराय डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने इस पुनीत कार्य के लिए सदस्यों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed