Wed. Feb 12th, 2025

न्यूज डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

हथियार के साथ 50हजार का कुख्यात ईनामी अपराधी दिलखुश उर्फ रजनीश उर्फ खुशदिल सिंह को जिला आसूचना ईकाइ बेगूसराय, छौड़ाही थाना एवं S.T.F बिहार के संयुक्त कार्रवाई में छौड़ाही अन्तर्गत हरेरामपुर दियारा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 01 देशी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाईकिल जप्त किया गया।

घटनाओं के संबंध में आपको बता दें कि छौड़ाही थाना को बीते रात्रि एक सूचना मिली की 50,000/- रूपये का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी दिलखुश उर्फ रजनीस उर्फ खुशदिल सिंह पे०-अर्जुन सिहं सा०-सहूरी थाना-वीरपुर जिला-बेगूसराय है, जो हरेरामपुर दियारा में हथियार लेकर पहुँचा हुआ है। प्राप्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तथा निर्देशानुसार अविलंब छौड़ाही थानाध्यक्ष पु०अ०नि० राजेश कुमार ठाकुर एवं सशस्त्र बल छौड़ाही थाना, जिला असूचना इकाई, बेगूसराय व S.T.F बिहार के द्वारा सूचनानुसार हरेरामपुर दियारा स्थित स्थल के पास पहुँचकर घेराबन्दी करते हुए 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम दिलखुश उर्फ रजनीस उर्फ खुशदिल सिंह पे०-अर्जुन सिहं सा०-सहूरी थाना वीरपुर जिला-बेगूसराय बताया। विधिवत तलाशी में 01 देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस एवं 01 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए पकड़ाये अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। विधि-सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इसके छिपने के सभी संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी करायी जा रही थी। इनके आपराधिक मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के अनुशंसा पर उक्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु 50,000/- रूपये का ईनाम घोषित कराया गया था। इन पर हत्या, अपहरण, डकैती एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर कांड दर्ज है।

बरामदगी/जप्तीः-

(01) देशी कट्टा 01.

(02) कारतूस :-05,

(03) मोटरसाईकिल:- 01

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-

दिलखुश उर्फ रजनीस उर्फ खुशदिल सिंह पे०-अर्जुन सिंह सा०-सहूरी थाना-वीरपुर जिला-बेगूसराय।

दिलखुश उर्फ रजनीस उर्फ खुशदिल सिंह का अपराधिक इतिहास :-

(01.) वीरपुर थाना कांड सं0-29/11 धारा-341/324/326/307/379/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । 02.) वीरपुर थाना कांड सं0-96/12 दिनांक-27.10.12 धारा-341/323/379/385/504/506/34 भा०द०वि० । (

03.) वीरपुर थाना कांड सं0-92/13 दिनांक-10.10.13 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट। (

04.) बरौनी थाना कांड सं0-459/13 ( दिनांक-12.09.13 धारा-395 भा०द०वि० ।

(05.) मुफस्सिल थाना कांड सं0-26/14 धारा-147/148/149/326/302/379 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

06.) वीरपुर थाना कांड सं0-40/14 दिनांक-10.03.14 धारा-302/120बी / 134 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट। (

(07.) वीरपुर थाना कांड सं0-165/20 दिनांक-21.12.20 धारा-147/148/149/341/504/307 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट । (वांछित)

(08.) मुफस्सिल थाना कांड सं0-307/24 दि०-01.08.24 धारा-137 (2) / 140 (3) बी०एन०एस० परिवर्तित धारा-103 (1) बी०एन०एस० । (वांछित)

(09) वीरपुर थाना कांड सं0-225/24 दि0-11.11.24 धारा-303 (2)/317 (5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट। (वांछित

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed