न्यूज़ डेस्क, बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
नेशनल ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता-2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के राजाजीपुरम मिनी इंडोर स्टेडियम मे 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित किया गया। इस राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय के 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 03 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में पदक जीता।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार ने बताया कि बेगूसराय के खिलाडियों ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नागदह निवासी, बेबी देवी-मृत्युंजय सिंह के पुत्र राज कुमार ने 73 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग मे स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । इससे पूर्व भी राज कुमार ने मध्य प्रदेश के विदिशा मे आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर -17 मे रजत पदक जीत चुके हैं ।वहीं सिंहमा निवासी , पिंकी देवी-ललन ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार ने अंडर 54 किलोग्रामभार मे कांस्य पदक तथा नागदह निवासी , सरिता देवी-शम्भु कुमार के पुत्र रवि राज ने अंडर 58 किलोग्राम भार मे कांस्य पदक जीतकर पूरे बिहार राज्य के साथ बेगूसराय जिले का नाम रौशन किया है ।
इनकी इस उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सह बीटीएमयू के कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन ने खिलाड़ियों को अपनी ओर से विशेष बधाई दी साथ ही उन्होने कहा कि जिले मे ताइक्वांडो खेल अपनी विशेष पहचान बना रही है , आने वाले समय मे खिलाड़ियों को और भी विशेष सुविधा एवं अतिरिक्त प्रशिक्षण की व्यवस्था जाऐगी ताकि और भी अन्य खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वाडो प्रतियोगिता मे भाग ले सके और जिले का नाम रौशन कर सके ।
इनकी इस विशेष उपलब्धि पर बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,ऑफिसर एसोसिएशन के सी ई सी पीयूष राय, कल्याण केन्द्र के सचिव भोगेन्द्र कुमार कमल, उपाध्यक्ष वागीश आनंद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कनोजिया,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सह प्रशिक्षक नन्दु कुमार , संयुक्त सचिव अनिल कुमार तॉती , जिला कोच मणिकांत,बलिया कोच मनोज कुमार स्वर्णकार,सीनियर प्रशिक्षक राम सुमरन,जय शंकर चौधरी,श्याम कुमार राज,नीरज कुमार,रुपेश कुमार,महेंद्र कुमार, श्याम किशोर ,एनटीपीसी डीएवी, कहलगॉव के वरीय खेल शिक्षक रंजीत कुमार,वायु सेना के प्रमोद कुमार राजा,राष्ट्रीय खिलाड़ी विकेश कुमार,धीरज कुमार,सौरव कुमार , चौधरी जिशान आदि ने खिलाडियों को पदक जीतने पर बधाई दी है।